KBJ Entertainment की पिछली शॉर्ट फिल्म ‘Mishti Doi’ दर्शकों को बेहद पसंद आई थी हाल ही में इसी बैनर तले एक और फिल्म का ‘Monya’ टीजर रिलीज किया गया है. जानकारी के अनुसार यह शॉर्ट फिल्म 18 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. टीजर में एक्टर ऋषि देशपांडे अपने किरदार मोहन देशपांडे में नजर आ रहे हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी दमदार एक्टिंग फिल्म को चार चांद लगा रही है.
‘Mishti Doi’ को ना केवल बहुत से अवार्ड मिले बल्कि इसे ऑडियंस से भी सकारात्मक रूप से प्रतिक्रिया मिली. एक बार सफलता के बाद फिल्म मेकर्स के लिए उस कामयाबी पर बने रहना या उससे आगे बढ़ना लक्ष्य होता है तो सवाल यह है कि क्या के.बी.जे एंटरटेनमेंट और उनकी टीम फिर से वही चमत्कार कर पाएगी ? इस सवाल पर डायरेक्टर Shibu Sable प्रोड्यूसर Harshada Patankar और Swar Patankar ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस सवाल का जवाब वह नहीं बल्कि ऑडियंस से जानना चाहेंगे यदि वह उनकी क्रिएटिविटी और कांसेप्ट को स्वीकारते हैं तभी इसे वे अपनी सफलता मानेंगे.
ऋषि देशपांडे के अलावा ‘Monya’ Short Film में दीपा सागर, अंकिता निकराद, अभिजीत देव, चंदन जमडे, श्रवण विचारे, अवधेश भोसले, मिलिंद उके और अन्य कलाकारों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.फिल्म के लेखक Jaidev Hemmady और Shibu Sable है. सिनेमैटोग्राफर भावेश रावल है और बैकग्राउंड स्कोर अनुराग गोडबोले ने तैयार किया है. प्रोजेक्ट के आर्ट डायरेक्टर Ajay Chaudhry, कॉस्टयूम डिजाइनर Amruta V.,एडिटर Shraddha Pendurkar जबकि साउंड डिजाइनर Abhijit Shreeram Deo है.