Category: भीलवाड़ा

Bhilwara News In Hindi: Read Bhilwara Latest News Only On Dainik Reporters. Bhilwara News Today, Latest Bhilwara News, Bhilwara Breaking News & भीलवाडा समाचार.

  • राजस्थान में एसीबी के डीजी सोनी का नवाचार,ग्रामीणों के बीच जाऐंगे और…

    राजस्थान में एसीबी के डीजी सोनी का नवाचार,ग्रामीणों के बीच जाऐंगे और…

    भीलवाड़ा/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान की डीजी भगवान लाल सोनी ने एक नवाचार करते हुए अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक सप्ताह के तहत सजग ग्राम योजना का आज से ही शुभारंभ किया है । इस योजना के तहत हर एसीबी की हर यूनिट को अपने अपने जिले में एक गांव गोद लेकर ग्रामीण जनता के बीच जाकर एसीबी के अधिकारी जाकर सजगता लाएंगे ।

    भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चौकी द्वितीय कू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि डीजी भगवान लाल सोनी की पहल पर आज से शुरू किए गए सजग ग्राम योजना के तहत चौकी द्वितीय द्वारा मेजा ग्राम पंचायत का योजना में चयन किया गया है ।

    एसीबी चौकी द्वितीय के उप पुलिस अधीक्षक शिव प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित मेजा ग्राम पंचायत मैं आज चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिह चारण के नेतृत्व में चौकी की पूरी टीम ग्राम पंचायत में गई और गांव के सभी जनप्रतिनिधियों को तथा गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्य कार्मिकों को एकत्र करके एसीबी की कार्यप्रणाली का टोल फ्री नंबर 1064 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और साथ ही ग्रामीणों को तथा जनप्रतिनिधियों को बताया कि गांव के विकास के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हमेशा सहयोग के लिए तैयार है ।

    विकास के सरकारी कार्यों में अगर कोई अधिकारी या कार्मिक रिश्वत मांगता है तो आप हमें सीधा बताएं इसके साथ ही अगर विकास के कार्यों में कोई अड़चन आ रही है या ऊपरी स्तर पर है जिला मुख्यालय स्तर पर विकास के कार्यों को लेकर या बिल पास करने के लिए कर अड़चनें आ रही है तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सूचित करें ब्यूरो सहयोग के लिए पूरी तरह से तत्पर रहेगा ।

    यह है योजना

    महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो , राजस्थान द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त “सजग ग्राम” योजना के अंतर्गत एसीबी राजस्थान की टीम ने कुल 51 गांवों को प्रदेश भर में गोद लिया हैं । योजना का उद्देश्य हैं गांव वासियों को भ्रष्टाचार एवं अपने हितों के प्रति सजग करना साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए ग्राम वासियों एवं प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करना ।
    यह कार्य एसीबी टीम द्वारा सामाजिक सरोकार के रूप में किया जा रहा हैं ।

  • भीलवाड़ा जेल में कैदियों को आश्रम की तर्ज पर सकारात्मक वातावरण का नवाचार , जेल मे व्यवस्थाएं सुदृढ– सुमन मालीवाल

    भीलवाड़ा जेल में कैदियों को आश्रम की तर्ज पर सकारात्मक वातावरण का नवाचार , जेल मे व्यवस्थाएं सुदृढ– सुमन मालीवाल

    भीलवाड़ा/ अजमेर सेंट्रल जेल के अधीक्षक सुमन मालीवाल ने कहा कि भीलवाड़ा जेल में कैदियों को आश्रम की तर्ज पर सकारात्मक वातावरण देने के लिए नवाचार चल रहा है और साथ ही भीलवाड़ा जेल की व्यवस्थाएं तथा कार्य प्रणाली सुदृढ़ है ।

    जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल आज भीलवाड़ा जेल के निरीक्षण दौरे पर भीलवाड़ा आई थी जहां जेल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मालीवाल ने कहा कि कैदियों को सकारात्मक वातावरण मिले और वह यहां से वापस अपराध की ओर ना जाए इसी को लेकर भीलवाड़ा जेल में आश्रम की तर्ज पर दीवारों पर पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है ताकि कैदियों में नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो और सकारात्मक व्यवहार व ऊर्जा उत्पन्न हो और वह यहां से निकलने के बाद अपराध की दुनिया को छोड़ कर सामाजिक और सही रास्ते को अपनाएं ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं ।

    मालीवाल ने कहा कि भीलवाड़ा जेल के निरीक्षण में जेल की सारी व्यवस्थाएं सुदृढ़ पाई गई हैं और निरीक्षण के दौरान किसी भी बंदी ने किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं की बंदियों को गुणवत्ता का भोजन दिया जा रहा है तथा जेल मे हाल ही मे दो महिला बंदियों का प्रसव भी हुआ है । उन्होने बताया की कैदियों की पढाई व्यवस्था जो कैदी पढना चाहता है उसके लिए उनके भीलवाडा जेल उपाधीक्षक कार्यकाल के दौरान शुरू की गई इग्नू की कक्षाएं जारी है । सुमन मालीवाल ने कहा की हार्डकोर अपराधियों के लिए भी भीलवाडा जेल मे पुराने बैरेको को मरम्मत करवा तैयार किया जा रहा है और भविष्य मे दो चार हार्डकोर केदी भी यहां रखे जा सकेंगे ।

    उपाधीक्षक प्रमोद सिह की तारीफ

    जेल अधीक्षक मालीवाल ने भीलवाड़ा जेल के उपाधीक्षक प्रमोद सिंह की कार्यप्रणाली की काफी प्रशंसा करते हुए बताया कि वह काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने जेल परिसर में फैले कंटीली झाड़ियों व अनावश्य पेड पौधो सभी को कटवा कर पूरी तरह से साफ सफाई करवा कर अच्छा पौधारोपण किया है जेल की साफ सफाई व्यवस्था भी बहुत अच्छी है । मालीवाल ने जेल स्टाफ की कार्यप्रणाली की भी काफी प्रशंसा की । उन्होंने पूर्व में भीलवाड़ा जेल उपाधीक्षक पद पर बिताए साढे 6 साल के दौरान किए गए कार्यों सहित अन्य कार्यों के बारे में भी चर्चा की ।

    भीलवाड़ा जेल उपाधीक्षक प्रमोद सिंह ने बताया कि जेल में बंद कैदियों के आकस्मिक उपचार व्यवस्था को लेकर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाने हेतु भीलवाड़ा जेल को मुख्यालय से नई एंबुलेंस आवंटित हो गई है जो शीघ्र ही भीलवाडा जेल को मिलने वाली है ।

    जयपुर जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल का भीलवाड़ा जेल परिसर में पहुंचने पर जेल के जवानों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया ।

  • जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल कल भीलवाड़ा में, जेल का करेगी निरीक्षण

    जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल कल भीलवाड़ा में, जेल का करेगी निरीक्षण

    भीलवाड़ा/ अजमेर सेंट्रल जेल की दबंग जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल कल भीलवाड़ा एक दिवसीय दौरे पर आएंगी ।

    सूत्रों के अनुसार जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को भीलवाड़ा आएंगी जहां वह दिन में भीलवाड़ा जेल का निरीक्षण करेंगी और जेल उपाधीक्षक में जेलर से जेल की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे । विदित है कि जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल करीब साढे 4 साल तक भीलवाड़ा जेल की उपाधीक्षक रह चुकी हैं।

    अजमेर सेंट्रल जेल मे जेल अधीक्षक का कार्य भार ग्रहण करने के साथ 8 दिन से लगातार जेल व बैरको की सघन तलाशी अभियान करते हुए शनिवार तक 25 मोबाइल फोन व अन्य अतिरिक्त सामग्री जब्त की है ।

  • मंत्री रामलाल जाट ने दिया इस्तीफा

    मंत्री रामलाल जाट ने दिया इस्तीफा

    Bhilwara/ राजस्थान सरकार के कैबिनेट राजस्व मंत्री तथा भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा से विधायक रामलाल जाट ने आज भीलवाड़ा सरस डेयरी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है ।

    राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कांग्रेस आलाकमान की नीति के तहत एक पद एक सिद्धांत की पालना को ध्यान में रखते हुए भीलवाड़ा सरस डेयरी की बत्तीसी वार्षिक आमसभा के बाद भीलवाड़ा सरस डेयरी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है जाट ने डेयरी चेयरमैन के पद से अपना इस्तीफा भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रबंध संचालक को सौंप दिया है ।

     

  • पशुपालकों  को अब हर दीपावली पर प्रति लीटर दूध पर मिलेगा बोनस – राजस्व मंत्री जाट

    पशुपालकों को अब हर दीपावली पर प्रति लीटर दूध पर मिलेगा बोनस – राजस्व मंत्री जाट

    bhilwara/ भीलवाड़ा जिले के सभी पशुपालकों को अब हर साल दीपावली पर दूध पर उनको बोनस दिया जाएगा । यह बात राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री और भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी सरस डेयरी के चेयरमैन रामलाल जाट ने डेयरी की 32 वीं वार्षिक आम सभा व पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही।

    भीलवाड़ा सरस डेयरी के 50वें स्थापना वर्ष में प्रवेश के अवसर पर शनिवार को 32वीं वार्षिक आमसभा व पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री व डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट रहे  एवं अध्यक्षता सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के आतिथ्य मे आयोजित हुई

    राजस्व मंत्री जाट ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले के समस्त पशुपालकों के सहयोग से ही भीलवाड़ा डेयरी का प्रदेश ही नहीं अपितु देश की अग्रणी डेयरी में रहा है उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारियों व जनप्रतिनिधिगण से समन्वय स्थापित कर डेयरी में निरतंर अंतराल में नवाचार करने के कारण ही जिले के पशुपालक लाभान्वित हुए ।

    जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप आमजन के ज्यादा से ज्यादा लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए नई भर्तियां व नियमों का सरलीकरण किया जा रहा है ।
    राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि डेयरी से जुड़े समस्त पशुपालकों को प्रत्येक दीपावली के अवसर पर  50 पैसे का बोनस प्रति लीटर दुध पर दिया जाएगा

    किसानों को बिना ब्याज ॠण – आजंना

    सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग व  शहरों के संग शिविर में आमजन के लंबित कार्य पूर्ण हो रहे हैं । उन्होंने कहां की राज्य सरकार ने कृषकों के दो बार ऋण माफ किए एवं बिना ब्याज के ऋण वितरण का कार्य भी किया जा रहा है

    नये प्रोसेसिंग प्लांट से डेयरी को और लाभ – नकाते

    जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि भीलवाड़ा डेयरी राजस्व मंत्री  रामलाल जाट के प्रयासों से देश में अग्रणी श्रेणी में रहा है ।
    उन्होंने कहा कि नये प्रोसेसिंग प्लांट बनने से डेयरी  को ओर भी ज्यादा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर कलक्टर नकाते ने राजस्व मंत्री बनने पर  जाट को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी ।

    सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी ने पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्व मंत्री व जिले के समस्त पशुपालकों के सहयोग से भीलवाड़ा सरस डेयरी ने  नए मुकाम हासिल किए हैं ।

    जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिद्धू ने कहा कि भीलवाड़ा डेयरी ने बहुत बड़ी उपलब्धिया हासिल की है एवं भविष्य में भी समस्त पशुपालकों व नवाचारों से नए मुकाम हासिल करेगी ।

    कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने जिले के विभिन्न श्रेणियों में बेहतर कार्य करने वाले पशुपालकों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित भी किया ।
    इससे पूर्व भीलवाड़ा डेयरी के प्रबंध संचालक विपिन शर्मा ने स्वागत भाषण दिया।

    कार्यक्रम को अजमेर डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी हगामी लाल मेवाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ने भी संबोधित किया ।

    पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ,गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक अक्षय त्रिपाठी, पूर्व सभापति ओमप्रकाश नाराणीवाल , जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बेरवा ,एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा सहित जिले के अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण, डेयरी से जुड़े अन्य अधिकारीगण एवं जिले के पशुपालक मौजूद रहे ।

  • ब्रह्मांड में बन रहा खप्पर योग मचाएगा राजनैतिक व प्राकृतिक   उथल-पुथल – ज्योतिष डाॅ.उपाध्याय

    ब्रह्मांड में बन रहा खप्पर योग मचाएगा राजनैतिक व प्राकृतिक उथल-पुथल – ज्योतिष डाॅ.उपाध्याय

    भीलवाड़ा/ ब्रह्मांड में आज शनि अमावस्या और सूर्य ग्रहण के साथ ही बन रहा का प्रयोग आगामी 3 माह तक राजनीतिक अप्राकृतिक उथल-पुथल मचाएगा ।

    ज्योतिष नगरी कारोई के ज्योतिष पंडित डाॅ. गोपाल उपाध्याय पुत्र नानूराम उपाध्याय ने बातचीत मे यह बताया की ज्योतिष दृष्टि से आज से ही ब्रह्मांड में खप्पर योग बन रहा है जो आगामी 3 माह तक कई घटनाक्रम कट आएगा ।

    क्या है खप्पर योग
    आज मार्ग शीर्ष कृष्ण अमावस्या शनिवार से ही खप्पर योग बन रहा है और आज भूमडंल पर खग्रास सूर्य ग्रहण है । दूसरी अमावस्या 2 जनवरी रविवार 2022 को है तथा तीसरी अमावस्या माघ कृष्ण अमावस्या 1 फरवरी 2022 मगंलवार को है । इस तरह 3 मई शलाका था शनिवार रविवार और मंगलवार की पढ़ने से प्रयोग का निर्माण हो रहा है उसे ज्योतिष की दृष्टि में अच्छा नहीं माना जाता है इसके साथ ही मार्गशीर्ष माह में 5 शनिवार और पांच रविवार होने से भी ग्रह हालात अच्छे नहीं हैं ।

    खप्पर योग से यह पडेगा प्रभाव

    ज्योतिष पंडित डाॅ. गोपाल उपाध्याय के अनुसार खप्पर योग से दिसंबर एवं जनवरी के माह में मौसम बेहद खराब रहेगा अतिवृष्टि, ओलावृष्टि,कोहरा, पाला,तूफान से फसलों को भारी हनी के योग हैं एवं प्राकृतिक आपदा भी बनेंगी।

    सोना, चांदी, तेल ,रुई और बाजार की वस्तुओं में महंगाई और बढ़ेगी। किसी नेता के लिए समय अच्छा नहीं है। सीमा पर फिर तनातनी,आतंकवाद बढ़ेगा,शासन की परेशानी बनेगी। अचानक किसी राज्य की सरकार पलट सकती है। 15 जनवरी से 10 फरवरी के बीच कोहरा, ठंड, पाला , ओले से जन धन हानि के योग हैं। एवं दूर-दूर तक फसलों को नुकसान हो सकता है।

  • भीलवाड़ा में प्रशिक्षु IAS ने निकाला यह फरमान, नेताओं के लिए बना फांस ?

    भीलवाड़ा में प्रशिक्षु IAS ने निकाला यह फरमान, नेताओं के लिए बना फांस ?

    भीलवाड़ा / भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस के युवा( प्रशिक्षु आईएएस IAS) ने एक ऐसा फरमान जारी किया है जो सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान सत्ता पक्ष कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के नेताओं के लिए फांस नहीं बन गया बल्कि उनके उड़ते पंखों पर विराम भी लगा रहा है । यह फरमान कितना कारगर होगा और क्या गुल खिलाएगा यह कहना मुश्किल है।

    सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान पिछले कुछ दिनों से भीलवाड़ा जिले में शिविर के दौरान सत्ता पक्ष कांग्रेस के नेता विपक्षी दल भाजपा के नेताओं को शिविर के दौरान कुर्सियां नहीं मिलने से आपस में खिंचा तान करने नारेबाजी करने एक दूसरे के द्वारा शक्ति प्रदर्शन बताने की परंपरा सी चल रही है तो कहीं शिविर में अमर्यादित शब्दों का उपयोग हो रहा है और कहीं शिविरो मे जनप्रतिनिधिगण डीजे लेकर अपने समर्थकों के साथ पहुंचते है इन्हीं सब पर विराम लगाने के लिए मांडलगढ़ के उपखंड अधिकारी उत्साह चौधरी( प्रशिक्षु आईएएस )ने लिखित में एक दिशा निर्देश जारी करते हुए मांडलगढ़ उपखंड के शिविरों के लिए गाइडलाइन जारी की है।

    IAS प्रशिक्षु उत्साह चौधरी की गाइडलाइन के बिन्दु

    1– शिविर के दौरान अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को माला और साफा पहनाकर स्वागत नहीं किया जाएगा ।

    2– शिविर के दौरान मुख्य मंच पर केवल 3 कुर्सियां ही लगाई जाएगी जिस पर शिविर प्रभारी सह शिविर प्रभारी और विकास अधिकारी बैठेंगे और माइक केवल शिविर प्रभारी के पास ही रहेगा।

    3– शिविर के दौरान जनप्रतिनिधियों के लिए मंच के दाएं और केवल पांच कुर्सियां लगाई जाएगी ।

    4– शिविर स्थल पर डीजे लगाया जाना और किसी भी प्रकार का प्रदर्शन व रेली प्रतिबंधित होगी।

    5– शिविर में राजनीतिक गतिविधियां एवं राजनीतिक उद्बोधन पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा तथा जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि वह आम जनता के कार्य के लिए शिविर प्रभारी को बताएं ।

    प्रशिक्षु IAS ने लिया आदेश वापस

    सूत्रो के अनुसार प्रशिक्षु आईएएस उत्साह चौधरी ने यह आदेश कल जारी किया था और इस पर बवाल होने से उन्हें बैकफुट पर आना पड़ा और आज उन्होंने इस फरमान को वापस ले लिया के अनुसार बताया जाता है कि प्रशिक्षु आईएएस चौधरी ने फरमान जारी करने से पहले जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते को भी अवगत नहीं कराया और जनप्रतिनिधियों के नाराजगी के बाद चौधरी को बैकफुट पर आना पड़ा और अपना यह फरमान आज वापस लेना पड़ा

  • महिलाओं के आत्मनिर्भर बनना से ही परिवार और देश व सबका विकास – कलेक्टर नकाते

    महिलाओं के आत्मनिर्भर बनना से ही परिवार और देश व सबका विकास – कलेक्टर नकाते

    भीलवाड़ा/जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते ने कहां की महिलाएं आत्मनिर्भर बने यही मंशा केंद्र व राज्य सरकार की है और उनकी प्राथमिकता है महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने से परिवार का देश का राज्य का और सब का विकास संभव है।

    कलेक्टर नकाते आज भीलवाड़ा के नगर परिषद स्थित माधव सभागार में एसबीआई के मेगा कस्टमर आउटरीच कार्यक्रम आपकी समृद्धि हमारा संकल्प थीम परआयोजित कार्यक्रम मे बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए यह बात कही ।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआई बैंक के मुख्य महाप्रबंधक राजेश मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते एवं एसबीआई (SBI) के महाप्रबंधक हेमंत करोलिया रहे, जिन्होंने भीलवाड़ा, राजसमंद चित्तौड़गढ़ एवं अजमेर साउथ के  जिलों के 596 ग्राहकों को लगभग 23 करोड के ऋण वितरित किए  ।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्टेट बैंक ‘‘आपकी समृद्धि हमारा संकल्प‘‘ के नारे को साकार करने के लिए सदैव प्रयासरत है एवं किसानों, महिला समूह सहित सभी वर्गों की उन्नति के लिए हमेशा कटिबद्ध रहा है उन्होंने बताया कि ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के लिए बैंक रात्रि चौपालों का भी आयोजन कर रही है ।

    विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कार्यक्रम में मौजूद किसानों व महिला समूह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता सदैव किसानों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की रही है इसीलिए कृषको ओर महिला समूह को ज्यादा से ज्यादा लाभ लाभान्वित करने हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है ।

    उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिला उद्योग क्षेत्र में भी सदैव अग्रणी रहा है एवं यहां नए उद्योगों की स्थापना के लिए बेहतर कौशल प्रशिक्षित श्रमिकों की आवश्यकता है एवं इसके लिए स्टेट बैंक, राजीविका व अन्य संगठनों बैंकों के माध्यम से प्रशिक्षण देने की अपील की। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कृषको, महिला समूह को राजस्थान कृषि प्रसंस्करण योजना सहित केंद्र व राज्य सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी ।

    उन्होंने एसबीआई बैंक द्वारा भीलवाड़ा जिले सहित अन्य जिलों के ग्राहकों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ऋण वितरण करने पर सराहना की ।

    विशिष्ट अतिथि हेमंत करोलिया ने कहा कि बैंक किसानों महिला समूह व हर वर्ग की सहायता के लिए सदैव तत्पर है एवं जिस प्रकार से विभिन्न श्रेणियों के आज यह ऋण वितरण किए गए, भविष्य में भी इसी प्रकार आत्मनिर्भर बनाने हेतु ऋण वितरित किए जाएंगे ।

    कार्यक्रम में राजीविका के महिला समूह द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई ।

     

    कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, राजीविका प्रबंधक उम्रदराज पठान, भीलवाडा आर.एम. एम.जी व्यास, चितौडगढ आर.एम. सुतोष कुमार झा, राजसमन्द आर.एम. पुनीत बख्श, अजमेर आर.एम. वीरेन्द्र सिंह, भीलवाडा मुख्य प्रबंधक पंकज पोरवाल, जिला प्रबंधक रामप्रसाद शर्मा, जिला प्रबंधक गोविंद सिंह सहित बैंक, राजीविका के वरिष्ठ अधिकारीगण व चार जिले के

  • भीलवाड़ा में कोरोना की फिर दस्तक, स्कूली छात्रा आई पाॅजिटिव

    Bhilwara/ कोरोनावायरस संक्रमण लंबे समय के बाद एक बार फिर से वस्त्र नगरी में दस्तक दे दी है और इस बार यहां भी जयपुर अजमेर बीकानेर की तरह शुरुआत स्कूल से हुई है और एक सरकारी स्कूल की छात्रा पॉजिटिव आई।

    डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कांवरिया स्थित नई का खेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत 6 वर्षीय बालिका आज जांच में पॉजिटिव आई है ।

    डॉक्टर चावला ने बताया कि स्कूली छात्रा के पैर में कांटा चुभ ने से 30 नवंबर को महात्मा गांधी अस्पताल आई थी जहां मामूली ऑपरेशन करने से पूर्व उसको कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया जिसकी रिपोर्ट आ जाए।

    जिसमें छात्रा पॉजिटिव निकली है डॉ चावला ने बताया कि आज स्कूल बंद हो जाने से अब कल स्कूल के स्टाफ और अन्य विद्यार्थियों का सैंपल लिए जाएंगे।

  • साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 4 को , किन-किन राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव जानें

    साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 4 को , किन-किन राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव जानें

    Bhilwara/ इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर शनिवार अमावस्या को होने जा रहा है लेकिन भारत में सूर्य ग्रहण देखा नहीं जाएगा इसलिए इस सूर्य ग्रहण के सूतक काल भी मान्य नहीं होगा परंतु धरती पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव अवश्य पड़ेगा और इस ग्रहण का किन किन राशियों पर ज्यादा प्रभाव होगा आइए जानते हैं ज्योतिष नगरी कारोई के ज्योतिष पंडित डॉक्टर गोपाल उपाध्याय से।

     

    ज्योतिष पंडित डाॅ. गोपाल उपाध्याय ने बताया की भारतीय ज्योतिष शास्त्र व धार्मिक आस्था में ग्रहण कभी शुभ नहीं माना जाता है । क्यों​कि सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य को राहु पीड़ित करता है। जिससे सूर्य ग्रह ग्रसित रहते हैं। ग्रहण के दौरान कोई शुभ कार्य भी नहीं किया जाता है। उपछाया ग्रहण के बावजूद माना जा रहा है कि सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव रहेगा।

    साल 2021 के आखिरी सूर्य ग्रहण का दिन शनिवार 4 दिसंबर है। इस दिन मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या भी है। साल के आखरी सूर्य ग्रहण का समय 10 बजकर 59 मिनट से दोपहर 3 बजकर 7 मिनट तक रहेगा।

    किन राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण बुरे असर वाला हो सकता है

    1- मेष राशि वालों के लिए यह ग्रहण अच्छा नहीं बताया जा रहा है। मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती हैं। साथ ही बुरी खबर मिलने की आशंका हो सकती है।

    2- कर्क राशि वालों के लिए भी यह सूर्य ग्रहण अशुभ बताया जा रहा है। इस राशि के जातकों का मित्रों से वाद-विवाद हो सकता है। साथ ही संतान की ओर से तनाव भी हो सकता है।

    3- तुला राशि के लिए भी इस सूर्य ग्रहण का अशुभ प्रभाव बताता जा रहा है। तुला राशि के जातक वाणी पर नियंत्रण रखें और वाद-विवाद से बचने की कोशिस करें। इनकी सेहत में गिरावट भी रह सकती है। इन्हें सलाह दी जाती है कि लापरवाही न बरतें।

    4- वृश्चिक राशि मे ही सूर्य ग्रहण है, क्योंकि इस दौरान सूर्य इसी राशि में रहेग। इस वजह से इस राशि के जातकों का मन अशांत रह सकता है। सूर्य ग्रहण के बाद कुछ तनाव भी रह सकता है, जिसके कारण इनका मन काम में नहीं लगेगा।

    5- मीन राशि के लिए भी यह सूर्य ग्रहण बुरा प्रभाव लाने वाला बताया जा रहा है। इनकी आध्यात्मिक कार्यों में अरुचि रहेगी। नौकरी में तबादला भी हो सकता है। बिना बात पिता से वाद-विवाद होने की भी संभावना प्रबल है।

    ज्योतिष पंडित डॉ गोपाल उपाध्याय के मतानुसार यह ग्रहण साउथ अफ्रीका आस्ट्रेलिया का अंतिम दक्षिणी भाग नांबिया प्रशांत अटलांटिक हिंदमहासागर अंटारटीका आदि क्षेत्रों में दिखाई देगा इस ग्रहण से राजनीतिक उथल पुथल होगी व नेता दल बदलू होगें राजनीति में झूठ का बोलबाला होगा बिना हाथ पैर के अफवाहे आन्दोलन का रूप लेगी
    लेकिन अंत में सच्चाई की जीत होगी।

    संक्रमित रोगों से आमजन को सावधान रहना होगा इस प्रकार अनेकों प्रभाव सूर्य ग्रहण से भूमंडल में देखने को मिलेंगे ।

  • भीलवाड़ा में अधिवक्ता परिषद ने मनाया संविधान दिवस

    भीलवाड़ा में अधिवक्ता परिषद ने मनाया संविधान दिवस

    भीलवाड़ा / अधिवक्ता परिषद, भीलवाड़ा द्वारा अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत की अध्यक्षता में संविधान दिवस महेश स्कूल में मनाया।

    मीडिया प्रभारी पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि सर्वप्रथम अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत, मुख्य अतिथि स्थायी लोक अदालत भीलवाड़ा पीठासीन अधिकारी श्री विष्णुदत्त शर्मा व मुख्य वक्ता एम.एल. वी. गवर्नमेंट कॉलेज, भीलवाड़ा प्रिंसिपल डॉ डी. सी. जैन, अधिवक्ता परिषद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री रामेश्वर लाल विजयवर्गीय, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कचोलिया ने भारत माता व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

    इसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री डी. सी. जैन ने संविधान के निर्माण व संविधान लागू होने के बारे में बताया। भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है। भारत के संविधान में मूल अधिकारों का वर्णन किया गया है, जो देश के नागरिक को स्वतंत्र रूप से देश मे निवास करने की आजादी प्रदान करते है। इसमें नागरिको के मूल अधिकारों के साथ ही मूल कर्तव्यों का भी वर्णन किया गया है।

    इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत पीठासीन अधिकारी श्री विष्णुदत्त शर्मा ने समाज मे अधिवक्ताओ की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया व साथ ही संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से सभी को जानकारी दी।

    अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत ने बताया कि अधिवक्ता परिषद सम्पूर्ण भारत मे परिषद की स्थापना से ही संविधान दिवस मनाता आ रहा है। भारत का संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। 26 नवम्बर 1950 से पूरे देश मे इसे अमल में लाया गया।

    सन 2015 से केंद्र सरकार ने भी 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय संविधान में एक नागरिक के अधिकार दिए हुए है उसी प्रकार संविधान के प्रति उसके कुछ कर्तव्य भी है। हर व्यक्ति को अपने देश के लिये भी कुछ करना चाहिये तथा राष्ट्र धर्म ही उसका धर्म होना चाहिये। उन्होंने ये भी बताया कि संविधान दिवस 26 नवम्बर को मनाने का मुख्य उद्देश्य संविधान के महत्व का प्रचार प्रसार करना व डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों व अवधारणाओं का प्रसार करने के लिए चुना गया।

    मंच संचालन अधिवक्ता परिषद के सचिव राजेश सामरिया ने किया।

    इस मौके पर संरक्षक सुरेश सुवालका, कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण जाजपुरा, रतन लाल जाट, राजकुमार शर्मा, कैलाशचंद्र टेलर, सुरेशचंद्र पालीवाल, राघवेंद्रनाथ व्यास, धर्मवीर सिंह कानावत, चितरंजन पांडे, श्रवण प्रजापत, ओम प्रकाश लढा, छोटू लाल माली,राकेश जैन, गोवेर्धन लाल पांडिया, रामपाल शर्मा, विकास शर्मा, गजेंद्र सिंह कानावत सहित अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारी व सदस्यगण व अधिवक्तागण मौजूद थे।

     

  • भीलवाड़ा में सगंठन की हठधर्मिता से गर्माया माहौल, पुलिस को भांजनी पडी लाठियां

    भीलवाड़ा में सगंठन की हठधर्मिता से गर्माया माहौल, पुलिस को भांजनी पडी लाठियां

    भीलवाड़ा/ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक समुदाय के संगठन द्वारा जिला प्रशासन की बिना अनुमति के रैली निकालने पर प्रशासन द्वारा रोकने और मना करने के बाद में हठधर्मिता अपनाने और जबरदस्ती करने पर पुलिस को लाठियां भांजनी पर मजबूर होना पड़ा और पुलिस ने सडक पर लाठियां भांज कर सब को खदेड़ा तथा एरिया में अतिरिक्त पुलिस बल लगा दिया गया है।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया( पीएफआई) द्वारा मनाए जा रहे जागरूकता स्वास्थ्य सप्ताह के तहत आज नागोरी गार्डन फतेह टावर सेक्टर से एक रैली निकाल गुलमंडी सराफा बाजार धान मंडी कसारा बाजार होते हुए सारंगी गेट तक जानी थी इस संबंध में पीएफआई द्वारा प्रशासन से स्वीकृति मांगी गई ।

    लेकिन प्रशासन ने इसकी स्वीकृति प्रदान नहीं की इसके बावजूद भी आज सवेरे ही पीएफआई के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी फतेह टावर के निकट एकत्र हो गए और रैली निकालने की तैयारी करने लगे सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन वाला अधिकारी मौके पर पहुंचे सर कोतवाल डीपी दाधीच भी मौके पर पहुंचे तथा पीएफआई के पदाधिकारियों को समझाया कि बिना स्वीकृति के रैली नहीं निकाले लेकिन पीएफआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली निकालने पर अड़े रहे और जबरदस्ती रैली निकालने लगे इस पर मजबूर होकर पुलिस प्रशासन ने सड़क पर लाठियां भांज कर सब को खदेड़ा और अवहेलना करने पर करीब 10 जनों को पकड़ लिया और भीम में जो शहर कोतवाली थाने ले आए तथा गुलमंडी एरिया में अतिरिक्त पुलिस बल लगा दिया गया है

  • भीलवाड़ा में कलेक्टर नकाते ने जारी की कोरोना गाइडलाइन, स्कूलों के निरीक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त

    भीलवाड़ा में कलेक्टर नकाते ने जारी की कोरोना गाइडलाइन, स्कूलों के निरीक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त

    भीलवाड़ा/ कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर के आगाज और खतरे की चेतावनी के बाद राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गई गाइडलाइन के आधार पर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते ने त्वरित गति से कदम उठाते हुए शहर और जिले के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है तथा स्कूलों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की टीमें गठित कर दी गई है जो स्कूलों का निरीक्षण करेगी।

    जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते ने आज कोरोना बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की है । इस गाइडलाइन के तहत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के दिशा निर्देश ही मान्य हैं । इसके अलावा कलेक्टर नकाते ने भीलवाड़ा शहर और जिलों की स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना हो रही है या नहीं उसके निरीक्षण तथा पालना कराने के लिए अधिकारियों की टीमें बनाई है।

    शहरी क्षेत्र के लिए अपर कलेक्टर शहर नोडल अधिकारी होंगे तथा उप मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे । इसी तरह उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे और संबंधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे ।

    रोजाना 5 स्कूलो के निरीक्षण के निर्देश

    कलेक्टर नकाते ने इन टीमों को दिशा निर्देश दिए हैं कि यह प्रतिदिन 5 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और शाम को 5:00 बजे तक कंट्रोल रूम मुख्यालय पर अपनी अपडेट देंगे

    शहर व ग्रामीण क्षेत्रो मे आमजन के लिए भी..

    कलेक्टर नकाते ने के अलावा गाइडलाइन में पहले की तरह शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना कराने के लिए शहरी क्षेत्र के लिए अपर कलेक्टर शहर और नगर परिषद निकाय और पुलिस के अधिकारियों की टीम तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए उपखंड अधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों के सहयोग से पालना कराएंगे ।

  • श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के चुनाव 26 दिसम्बर को मतदाता सूची प्रकाशित

    श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के चुनाव 26 दिसम्बर को मतदाता सूची प्रकाशित

    भीलवाड़ा / श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष, जोधपुर शहर व ग्रामीण जिलाध्यक्ष तथा नागौर जिलाध्यक्ष के चुनाव 26 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने है, जिसके सम्बंध में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोविंद सिंह गहलोत के नेतृत्व में हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली छात्रावास में चुनाव कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोविंद सिंह गहलोत, प्रदेश चुनाव अधिकारी रणवीर सिंह बिरलोका, एड़वोकेट पीरू सिंह गौड़ ने मतदाता सूची का प्रकाशन किया। मतदाता सूची के प्रकाशन के दौरान प्रदेश निर्वाचन समिति सदस्य श्याम सिंह राठौड़, वेल सिंह चौहान, मदन सिंह राठौड़ ने वी.सी. के माध्यम से भाग लिया।

    प्रदेश निर्वाचन अधिकारी पीरू सिंह गौड़(एडवोकेट) ने बताया श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान प्रदेशाध्यक्ष चुनाव हेतु फॉर्म (नाम निर्देशन पत्र) 6 दिसम्बर 2021 से 9 दिसम्बर 2021 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जयपुर छात्रावास पर उपलब्ध होंगे। प्रदेशाध्यक्ष के लिये फॉर्म 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा करवा सकेंगे। नाम वापसी का समय 11 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इसके पश्चात 11 दिसम्बर को ही शाम 5 बजे योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाएंगे।

    जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष व जोधपुर ग्रामीण अध्यक्ष तथा नागौर जिलाध्यक्ष हेतु फॉर्म (नाम निर्देशन पत्र) 10 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला मुख्यालय पर वितरित किये जायेंगे। फॉर्म जमा करवाने का समय उसी दिन दोपहर 3 बजे तक रहेगा। जिलाध्यक्ष पद हेतु नाम वापसी का समय 11 दिसम्बर दोपहर 3 बजे तक रहेगा। उसके पश्चात उसी दिन 5 बजे योग्य उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाएंगे।

    प्रदेशाध्यक्ष, जोधपुर शहर व ग्रामीण जिलाध्यक्ष तथा नागौर जिलाध्यक्ष के लिये मतदान 26 दिसम्बर 2021 को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक होगा।

    मतगणना 28 दिसम्बर 2021 को सुबह 8 बजे प्रदेश कार्यालय, जयपुर में होगी।
    इस बैठक में निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला, दुर्गा सिंह चौहान जोधपुर, निवर्तमान महिला प्रदेशाध्यक्ष नीलू कँवर भाटी, ओम सिंह अकोडिया, अमर सिंह हाथोज उपस्थित थे ।

  • सरकार शिविरों के जरिए आमजन को पहुंचा रही राहत – राजस्व मंत्री जाट

    सरकार शिविरों के जरिए आमजन को पहुंचा रही राहत – राजस्व मंत्री जाट

    भीलवाड़ा / राजस्व से जुड़े लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण हेतु राज्य सरकार नियमों का सरलीकरण कर रही है जिससे कि आमजन की समस्याओं का समाधान किया जा सके,यह बात राज्य सरकार के राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं । शनिवार को राजस्व मंत्री श्री जाट का सर्किट हाउस में आमजन द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।
    इस अवसर पर श्री जाट ने वहां मौजूद आमजन की समस्याएं सुनकर उनका समाधान भी किया ।

    घोड़ास ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का किया अवलोकन

    राजस्व मंत्री श्री जाट ने मांडल पंचायत समिति की घोड़ास ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन किया जहां उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की घर-घर औषधि योजना की जानकारी दी।

    उन्होंने शिविर में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व राज्य सरकार की मंशानुरूप अभियान के तहत आयोजित कैंपों में  22 विभागों के विभिन्न  कार्य कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाई जा रही है ।

    जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने शिविर में मौजूद आमजन को कहा कि प्रशासन गांव के संग/प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित कैम्प का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का  त्वरित गति से एवं मौके पर ही निवारण करना है । उन्होंने राज्य सरकार की चिरंजीवी सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनकी महत्वता बताई ।

    पट्टे , ट्राईसाईकिल व सर्टिफिकेट किए वितरित

    शिविर में राजस्व मंत्री एवं जिला कलक्टर द्वारा पात्रता रखने वाले आमजन को पट्टे, ट्राईसाईकिल एवं विकलांगता , परित्यक्ता एवं अन्य सर्टिफिकेट वितरित किए गए ।

    शिविर में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल, जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बेरवा, उपखंड अधिकारी श्रीमती पूजा सक्सेना ,तहसीलदार ,विकास अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे ।