भीलवाड़ा/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान की डीजी भगवान लाल सोनी ने एक नवाचार करते हुए अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक सप्ताह के तहत सजग ग्राम योजना का आज से ही शुभारंभ किया है । इस योजना के तहत हर एसीबी की हर यूनिट को अपने अपने जिले में एक गांव गोद लेकर ग्रामीण जनता के बीच जाकर एसीबी के अधिकारी जाकर सजगता लाएंगे ।
भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चौकी द्वितीय कू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि डीजी भगवान लाल सोनी की पहल पर आज से शुरू किए गए सजग ग्राम योजना के तहत चौकी द्वितीय द्वारा मेजा ग्राम पंचायत का योजना में चयन किया गया है ।
एसीबी चौकी द्वितीय के उप पुलिस अधीक्षक शिव प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित मेजा ग्राम पंचायत मैं आज चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिह चारण के नेतृत्व में चौकी की पूरी टीम ग्राम पंचायत में गई और गांव के सभी जनप्रतिनिधियों को तथा गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्य कार्मिकों को एकत्र करके एसीबी की कार्यप्रणाली का टोल फ्री नंबर 1064 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और साथ ही ग्रामीणों को तथा जनप्रतिनिधियों को बताया कि गांव के विकास के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हमेशा सहयोग के लिए तैयार है ।
विकास के सरकारी कार्यों में अगर कोई अधिकारी या कार्मिक रिश्वत मांगता है तो आप हमें सीधा बताएं इसके साथ ही अगर विकास के कार्यों में कोई अड़चन आ रही है या ऊपरी स्तर पर है जिला मुख्यालय स्तर पर विकास के कार्यों को लेकर या बिल पास करने के लिए कर अड़चनें आ रही है तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सूचित करें ब्यूरो सहयोग के लिए पूरी तरह से तत्पर रहेगा ।
यह है योजना
महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो , राजस्थान द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त “सजग ग्राम” योजना के अंतर्गत एसीबी राजस्थान की टीम ने कुल 51 गांवों को प्रदेश भर में गोद लिया हैं । योजना का उद्देश्य हैं गांव वासियों को भ्रष्टाचार एवं अपने हितों के प्रति सजग करना साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए ग्राम वासियों एवं प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करना ।
यह कार्य एसीबी टीम द्वारा सामाजिक सरोकार के रूप में किया जा रहा हैं ।