jio का बड़ा धमाका ब्रॉडबैंड के साथ अब देगा सेटअप बॉक्स

liyaquat Ali
2 Min Read

नई दिल्ली

 

Contents
नई दिल्लीरिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 42वी एनुअल जनरल मीटिंग के मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि अब भारत में रिलायंस जल्द ही लोगों को jio ब्रॉड बैंड सेवाएं उपलब्ध कराएगा।  कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने बताया कि देश मे अब तक जियो(jio) के 340 मिलियन से ज्यादा ग्राहक हो गए हैं।उन्होंने जियो(jio) गीगाफाइबर के प्लान को लेकर जानकारी दी कि ग्राहकों को 700 रुपये माह की कीमत में ब्रॉडबैंड सेवा का लाभ मिलेगा। ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर में कंजूमर को 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड, लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स मिलेंगे।रिलायंस की जनरल मीटिंग में अंबानी ने देशवासियों को एक और बड़ा तोहफा देते हुए जियो सेटटॉप बॉक्स की घोषणा की।इस jio सेट टॉप बॉक्स में सारे गेमिंग कंट्रोलर्स के सपोर्ट मिलेंगे, साथ ही यहां यूजर्स को 0 लैटेंसी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. वहीं जियो फाइबर में मिक्स्ड रिएलिटी (MR) का सपोर्ट मिलेगा. इसके जरिए ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को VR हेडसेट के जरिए एक्सपीरियंस किया जा सकेगा।जियो (jio)गीगाफाइबर को 5 सितंबर 2019 से उपलब्ध कराया जाएगा. गीगाफाइबर, 10MBPS की स्पीड से शुरू होकर और 1GBPS तक की स्पीड में उपलब्ध होगा ।जियोफाबर के प्लान्स 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक के होंगे. यहां वॉयस कॉल्स फ्री मिलेंगे. जियो फाबइर के साथ OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा. प्रीमियम जियो फाइबर कस्टमर्स को मूवी रिलीज होने के पहले ही दिन घर में ही मूवी देखने को मिलेगा ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 42वी एनुअल जनरल मीटिंग के मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि अब भारत में रिलायंस जल्द ही लोगों को jio ब्रॉड बैंड सेवाएं उपलब्ध कराएगा।  कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने बताया कि देश मे अब तक जियो(jio) के 340 मिलियन से ज्यादा ग्राहक हो गए हैं।

jio_3year

उन्होंने जियो(jio) गीगाफाइबर के प्लान को लेकर जानकारी दी कि ग्राहकों को 700 रुपये माह की कीमत में ब्रॉडबैंड सेवा का लाभ मिलेगा। ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर में कंजूमर को 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड, लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स मिलेंगे।रिलायंस की जनरल मीटिंग में अंबानी ने देशवासियों को एक और बड़ा तोहफा देते हुए जियो सेटटॉप बॉक्स की घोषणा की।

इस jio सेट टॉप बॉक्स में सारे गेमिंग कंट्रोलर्स के सपोर्ट मिलेंगे, साथ ही यहां यूजर्स को 0 लैटेंसी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. वहीं जियो फाइबर में मिक्स्ड रिएलिटी (MR) का सपोर्ट मिलेगा. इसके जरिए ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को VR हेडसेट के जरिए एक्सपीरियंस किया जा सकेगा।

जियो (jio)गीगाफाइबर को 5 सितंबर 2019 से उपलब्ध कराया जाएगा. गीगाफाइबर, 10MBPS की स्पीड से शुरू होकर और 1GBPS तक की स्पीड में उपलब्ध होगा ।

जियोफाबर के प्लान्स 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक के होंगे. यहां वॉयस कॉल्स फ्री मिलेंगे. जियो फाबइर के साथ OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा. प्रीमियम जियो फाइबर कस्टमर्स को मूवी रिलीज होने के पहले ही दिन घर में ही मूवी देखने को मिलेगा ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *