जयपुर में रवि सूर्या ग्रुप पर आयकर कार्रवाई में 56 करोड़ के काला धन का पता चला

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News/ Dainik REporters : जयपुर में आयकर विभाग( Jaipur Income tax department) ने बड़ी कार्रवाई में 100 करोड़ रुपए (100 crores) की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं। हालांकि इन जमीनों की डीएलसी दर(Dlc rate) के हिसाब से कीमत कम है ।

लेकिन तीन साल पहले खरीदी इन संपत्तियों का बाजार मूल्य वर्तमान में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच गया है। ये सभी संपत्तियां जयपुर और इसके आसपास की है।

ये सभी प्रोपर्टी विभाग (Property department) ने रवि सूर्या ग्रुप (Ravi Surya Group) के ठिकानों से मिले दस्तावेजों से उजागर की है। विभाग की अन्वेषण शाखा की टीमों ने जिन तीन समूहों के 45 ठिकानों पर मंगलवार को छापे मारे थे, वह कार्रवाई गुरुवार को पूरी हो गई। इनके ठिकानों से विभाग ने 1.60 करोड़ रुपए की नकदी, 4.76 करोड़ की ज्वैलरी और 2.15 करोड़ रुपए की हुंडियां जब्त की है।

रवि सूर्या समूह के ठिकानों से मिले दस्तावेजों से पता चला कि उसने जमीन खरीदने में करीब 13 करोड़ रुपए का काला धन खपाया,जिसका चैक से भुगतान होना था। इसके साथ ही इसने जो प्रोपर्टी बेची उसमें भी हेराफेरी पकड़ी गई।

ज्यादा कीमत पर बेचकर कागजों में कम कीमत लिखी गई। इसमें 8 करोड़ रुपए का अंतर पकड़ा गया। इस समूह के ठिकानों से बेनामी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। इसमें जमीनों के एग्रीमेंट, चैक बुक, रजिस्ट्री, वसीयत, पावर आफ अटार्नी और उन लोगों के हस्ताक्षर वाले खाली पेपर मिले है, जिनके नाम पर वास्तव में जमीन खरीदी गई।

दूसरे समूह जिसमें बड़ी संख्या में ब्रोकर, बिल्डर और जमीन खरीदने वाले शामिल थे, के ठिकानोंं  से मिले दस्तावेजों से पता चला कि इन्होंने 16 करोड़ रुपए का नकद लेन-देन किया। 18 करोड़ रुपए का ऐसा नकद भुगतान किया गया जो चैक से ही हो सकता था। एक करोड़ का अधिक स्टॉक भी विभाग को मिला है।

विला खरीदने वालों पर कसेगा शिकंजा रवि सूर्या ग्रुप से जुड़े एक अन्य सूमह अनंता के ठिकानों से भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले है।  दिल्ली रोड पर एक आलीशान रिसोर्ट बना रहा है। इसमें पहले चरण में 125 विला बनने है।

समूह विला लोगों को बेच रहा है और इसके बदले हर साल एक निश्चित राशि भी देने का वादा कर रहा है। विला बेचने में भी गड़बड़ी मिली है। अब विभाग की नजर विला खरीदने वालों पर है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.