
Youtube दुनिया के मशहूर एवं जाने माने कलाकार भुवन बाम (BB KI VINES) ने कुछ अलग ही अंदाज़ में यूट्यूब पर अपना परचम लहराया है, भुवन के यूट्यूब चैनल BB KI VINES पर 2 करोड़ सनस्क्राइबर हैं, इसी के चलते आज 14 अक्टूबर को भुवन बाम का एक सबसे बड़ा सपना पूरा होने जा रहा है, बताया जा रहा है की ‘ढिंढोरा’ वेब सिरीज़ भुवन का एक सपना था जिसे वह 2017 से लिख रहे थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आज भुवन बाम का सपना पूरा होने के साथ साथ राजस्थान के टोंक जिले में रहने वाले एक मिमिक्री आर्टिस्ट गुफरान बुलंद (gufran buland) का भुवन बाम के साथ काम करने का सपना पूरा होने जा रहा है, गुफरान बुलंद भुवन के जबरा फैन माने जाते हैं और व कई सालों से सोशल मीडिया पर उनकी मिमिक्री करते नज़र आ रहे हैं, गुफरान ने ‘ढिंढोरा’ वेब सिरीज़ में भुवन बाम के साथ कई समय तक काम किया है, और 8 सेकंड का एक पर्सनल रोल भी गुफरान ने ‘ढिंढोरा’ में किया है।
गुफरान बुलंद का कहना है की वह भुवन बाम के जबरा फैन हैं और यह उनका एक सपना था जो अब पूरा हो चुका है, आगे भी गुफरान बुलंद फिल्म इंडस्ट्री में बड़े परदे पर दिखाई देंगे, यह पूरे राजस्थान के लिए एक बड़ा सौभाग्य है कि इस राज्य के टोंक जिले से एक कलाकार ने अपनी मेहनत और लगन लगातार करते हुए इस मुकाम पर पहुंचा है।