उल्टा-चश्मा में अब दिशा बकानी की जगह श्रद्धा आर्य निभाएगी दयाबेन का रोल ?

मुंबई/ छोटे पर्दे सब टीवी चैनल पर प्रसारित तारक मेहता के सर्वाधिक चर्चित और हर घर की पसंद उल्टा चश्मा धारावाहिक में दया बहन के किरदार को लेकर चल रहा है समझा अब शायद समाप्त होने वाला है और इस किरदार को शायद अब दिशा वकानी की जगह श्रद्धा आर्य निभा सकती है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हर घर हर वर्ग की पसंद उल्टा चश्मा धारावाहिक मैं सबसे दमदार किरदार दयाबेन का माना जाता है और इस किरदार को अब तक दिशा वकानी निभा रही थी लेकिन पहली बार शादी के बाद गर्भवती होने पर दिशा वकानी ने इस शो से ब्रेक लिया था।

लेकिन पिछले 5 सालों में दिशा वकानी वापस शो में किरदार के लिए नहीं लौटी और इस दौरान दिशा वकानी ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है उनके बेटा हुआ है और अब इस दूसरे बेटे के जन्म के बाद दिशा वकानी का इस धारावाहिक में वापस लौटने और दया बहन का किरदार निभाने की संभावनाएं समाप्त सी हो गई है और इस किरदार के लिए नए कलाकार की तलाश कि जाकर ऑडिशन के लिए जा चुके हैं इस ऑडिशन में श्रद्धा आर्य ने भी ऑडिशन दिया था।

कुंडली भाग्य धारावाहिक फेम अभिनेत्री श्रद्धा आर्य का एक वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है इस वीडियो से संकेत मिल रहे हैं कि श्रद्धा आर्य को तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक में दयाबेन की भूमिका के लिए चुना गया है और हो सकता है कि श्रद्धा आर्य जल्दी ही तारक मेहता धारावाहिक में दिशा वकानी की जगह दिन के किरदार में नजर आ सकती हैं हालांकि अभी तक ना ही सरदार की तरफ से और ना ही मैं कर की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि हुई है।