छोटे पर्दे और बडे पर्दे पर आने के लिए लड़कियों को करना पड़ता है इज्जत से समझौता?,उल्टा चश्मा की हीरोइन ने किया खुलासा

To appear on small screen and big screen, girls have to compromise with respect?, the heroine of Ulta Chashma revealed

मुंबई/ बॉलीवुड की चकाचौंध बाहर से अच्छी लगती है लेकिन इस चकाचौंध के लिए लड़कियों को चाहे वह छोटा पर्दा हो अर्थात टीवी सीरियल या फिर बड़ा पर्दा अर्थात फिल्में इनमें आने और हीरोइन बनने के लिए अपनी इज्जत से समझौता करना पड़ता है।

इस तरह के खुलासे कई बार पहले भी इस दौर से गुजर चुकी हीरोइनों द्वारा किए गए हैं और अभी हाल में ही छोटे पर्दे पर सब टीवी पर चर्चित प्रसारित धारावाहिक उल्टा चश्मा की एक हीरोइन ने किया है ।

इस खुलासे ने सबको चौंका कर रख दिया है यही नहीं इस हीरोइन ने इस सीरियल तक को छोड़ दिया है और सीरियल के निर्माता सहित तीन जनों के खिलाफ मामला तक दर्ज कराया है ।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 15 साल से रोशन भाभी का रोल निभा रहीं जेनिफर मिस्त्री ने शो छोड़ दिया है। उन्होंने शो के निर्माता असित कुमार मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया और प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

जेनिफर मिस्त्री के अनुसार’असित मोदी ने अतीत में कई बार मेरे साथ यौन संबंध बनाए हैं, शुरू में मैंने काम खोने के डर से उनके सभी बयानों को नजरअंदाज कर दिया।

लेकिन अब बहुत हो गया है और मैं इसे अब और नहीं सहूंगी। उन्होंने मुझे सेट पर जबरदस्ती रोकने की कोशिश की और गेट बंद कर रहे थे और मुझे बाहर नहीं जाने दे रहे थे। मैंने एक महीने पहले अधिकारियों को एक शिकायत मेल भेजा था।

लेकिन कोई जवाब नहीं आया। मुझे यकीन है कि वे इसे देख रहे होंगे और मामले की दिशा में काम कर रहे होंगे। मैंने एक वकील को काम पर रखा है और मुझे पता है कि मुझे बहुत जल्द न्याय मिलेगा।