जोधा अकबर फेम इस युवा अभिनेत्री का निधन

जोधा अकबर

मुंबई/ बॉलीवुड में आज एक और दुखद खबर आई जब जोधा अकबर सीरियल मे सलीमा बेगम का किरदार निभाने वाली युवा अभिनेत्री मनीषा यादव (29 )का ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया।

बताया जाता है कि मनीषा को ब्रेन हेमरेज होने पर परिजन अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया विदित है कि मनीषा 1 साल पहले ही मां बनी थी और एक बच्चे को जन्म दिया था ।

मनीषा मूलतः बेंगलुरु की रहने वाली थी और उसका जन्म 11 जून 1994 को हुआ था मनीषा के इस निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में शोक की लहर छा गई है । विदित है कि मनीषा ने टीवी पर प्रसारित होने वाले जोधा अकबर धारावाहिक में सलीमा बेगम बीवी की भूमिका निभाई थी ।