भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का शानदार ट्रेलर जारी, ‘तो हिंदुस्तान तेरे बाप की कहानी है

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

देशभक्ति से भरपूर मल्टीस्टारर फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'(‘Bhuj: The Pride of India’)का शानदार ट्रेलर सोमवार को जारी हो गया है।

इस फिल्म में फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), एम्मी विर्क (emmy virk) और शरद केलकर (Sharad Kelkar) अहम भूमिका में हैं। सोमवार को फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद से फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

फिल्म का ट्रेलर बहुत शानदार और देशभक्ति से ओत-प्रोत है। इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर में भरपूर एक्शन और दमदार डायलॉग्स भी है।

ट्रेलर में अजय का वॉइसओवर है और वह कहते हुए सुनाई देते हैं, ‘मेरे मरने का मातम मत करना, मैंने खुद ये शहादत चुनी है।

मैं जीता हूं मरने के लिए, मेरा नाम है सिपाही।’ इसी तरह एक सीन में फोन पर पाकिस्तान की तरफ से एक शख्स कहता है, ‘ताजमहल प्यार की निशानी है।’ इस पर अजय जवाब देते हुए कहते हैं, ‘तो हिंदुस्तान तेरे बाप की कहानी है।’

यह फिल्म अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी ।

फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ भारतीय वायुसेना के एक जांबांज अधिकारी विजय कार्णिक की कहानी कहती है।

वह पाकिस्तान हमले के समय भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे और फिल्म में ये दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने हमले के बाद पास के गांव माधापार की 300 महिलाओं की मदद से एक पूरे एयरबेस को फिर से खड़ा कर दिया। ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं ।

वहीं सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में सुंदरबेन जेठा मधारपार्या के रोल में नजर आएंगी।अभिषेक दुधैया, रमन कुमार, रितेश शाह और पूजा भावोरिया द्वारा लिखी गई है। भूषण कुमार, गिन्नी खानूजा, वज़ीर सिंह और कुमार मंगत पाठक द्वारा निर्मित हैं ।

यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 13 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.