
अभिषेक बच्चन की फिल्म The Big Bull काफी दिनों से चर्चाओं में है। अभी कुछ दिन पहले ही फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में भी कई न्यूज़ पोर्टल्स ने बताया लेकिन कोई भी रिलीज़ डेट फाइनल कन्फर्म नहीं हो पाई। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का पोस्टर लुक देखकर प्रतीत होता है कि वह बेहद रोमांचक किरदार निभा रहे हैं। गूगल पर दी गई जानकारी के अनुसार अभिषेक बच्चन फिल्म में हर्षद मेहता (Harshad Mehta) का किरदार निभा रहे हैं।
The Big Bull में कई पोपुलर अभिनेताओं के अलावा कुछ टीवी कलाकार भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले हैं। ऐसे ही एक अभिनेता हैं- संजीव पाण्डे (Sanjeev Pandey)। संजीव पाण्डे टेलीविज़न इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं ! वह कई धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। संजीव पाण्डे हाल ही में सलमान खान प्रोडक्शन (Salman Khan Production) बैनर तले बनी वेब-सीरीज ‘Shrikant Bashir’ में सक्सेना का मुख्य किरदार निभा चुके हैं। जानकारी के अनुसार संजीव पाण्डे (Sanjeev Pandey) फिल्म The Big Bull में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं जो अभिषेक बच्चन के किरदार से जुड़ा हुआ है।
फिल्म की टीम से अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) व अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कुछ दिनों पहले The Kapil Sharma Show पर भी पहुँचे थे। शो पर उन्होंने फिल्म से सम्बंधित काफी कुछ शेयर किया। फिल्म का निर्माण अजय देवगन के बैनर तले हो रहा है जिसके प्रोडूसर अजय देवगन के साथ-साथ आनंद पंडित (Anand Pandit) भी हैं।
फिल्म में मुख्य किरदार अभिषेक बच्चन व् इलियाना डेक्रुज़ निभा रहे हैं जबकि अन्य कलाकार जैसे सोहम शाह (Sohum Shah), निकिता दत्ता (Nikita Dutta), वरुण शर्मा (Varun Sharma), कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra), राम कपूर (Ram Kapoor), संजीव पाण्डे (Sanjeev Pandey), संजय पारस्वनी (Sanjay Paraswani) व दुर्गेश कुमार (Durgesh Kumar) भी महत्वूर्ण किरदार निभा रहे हैं।