उल्टा चश्मा सीरियल के तारक मेहता ( शैलेश लोढ़ा ) ने छोड़ा सीरियल

मुंबई/ सब टीवी पर सबसे चर्चित और पसंदीदा धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा मैं तारक मेहता का किरदार निभा रहे जेठालाल के फायर बिग्रेड अर्थात लेखक कवि तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा ने उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया है।

सब टीवी पर प्रसारित होने वाला सबका पसंदीदा धारावाहिक उल्टा चश्मा पिछले 14 सालों से हर घर की और हर वर्ग की पसंद बना हुआ है इस सीरियल में तारक मेहता का किरदार निभा रहे हैं।

शैलेश लोढ़ा जो लेखक और कवि भी हैं शैलेश लोढ़ा ने इस धारावाहिक से अलविदा कह दिया है अब संभवतया उल्टा चश्मा में नजर नहीं आएंगे और तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा वाह भाई वाह! शो मैं दर्शकों को नजर आएंगे।

इस शो शूटिंग प्रारंभ हो चुकी है और सोशल मीडिया पर भी इसके कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है अब शैलेश लोढ़ा अपने कॉमिकल पाॅयम्स से लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।