श्रीलंका में भी उठी सुशांत के लिए न्याय की मांग, बहन श्वेता ने होर्डिंग शेयर कर कही ये बात

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के न‍िधन को चार महीने पूरे होने वाले हैं, लेकिन अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। कई देशों से सुशांत के ल‍िए न्‍याय की मांग उठ रही है। अब श्रीलंका में सुशांत को इंसाफ दिलाने को लेकर होर्डिंग लगे हैं। फैंस की ओर से लगातार सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने और केस की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए न्याय की मांग करती रही हैं।

फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की सीबीआई जांच कर रही है। श्वेता सिंह कृति सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और जस्टिस फॉर सुशांत कैंपेन चला रही हैं। श्वेता सिंह कृति ने शनिवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जो श्रीलंका की है। इन तस्वीरों में कुछ होर्डिंग नजर आ रही है। श्रीलंका की सड़कों पर सुशांत के ल‍िए न्‍याय की मांग करते हुए होर्डिंग नजर आ रहे हैं। श्वेता सिंह कृति ने ट्विटर पर होर्डिंग शेयर कर लिखा-‘शुक्रिया श्रीलंका।’

युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में सुसाइड कर ली थी। उसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की थी और फ‍िर सीबीआई को यह मामला सौंप दिया गया।अब इस मामले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों के एक पैनल ने सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर की थ्योरी को खारिज कर द‍िया है। सुशांत के फैंस और परिवार उनके सुसाइड पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं सुशांत की बहन और परिवार वालों का कहना है कि उन्हें सीबीआई की जांच पर भरोसा है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम