
शाहरुख खान (Shahrukh Khan)के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) संग सेल्फी लेने वाले एनसीबी के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है। दरअसल, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गोसावी के खिलाफ अबतक कुल चार FIR दर्ज हो चुकी है।
पुलिस के मुताबिक, मामले में पीड़ित उत्कर्ष तारे और आदर्श केनी 2018 में गोसावी के संपर्क में आए थे और उन्हें मलेशिया के कुआलालंपुर में होटलों में नौकरी दिलाने के बहाने 1.65 लाख रुपए ठगे गए थे।
शिकायत के अनुसार, गोसावी ने पीड़ितों से पैसे लेकर कथित तौर पर फर्जी टूरिस्ट वीजा और फ्लाइट टिकट सौंपे थे।
पीड़ित जब एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने गए थे, तो आईएसएफ अधिकारियों ने उनके दस्तावेजों और टिकटों की जांच के बाद उन्हें यात्रा करने से मना कर दिया।
इसके बाद दोनों ने केलवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन तीन साल बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही कोई आपराधिक मामला दर्ज किया। हालांकि रविवार को किरण गोसावी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी गई।