Sapna Choudhary के इस गाने को मिले 400 मिलियन से ज्यादा व्यूज ,अबतक के तोड़े सारे रिकॉर्ड Read More »
हरियाणा की सुपर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपना अलग ही मुकाम हासिल है उनकी सफलता सब जानते है । हरियाणा में सपना के डांस और गाने पहले ही काफ़ी फेमस है लेकिन अब उनके चाहने वालों की लिस्ट बड़ी हो गई है अब पूरी दुनिया हो गई है ।
इसलिए आज सपना चौधरी की सोशल मीडिया तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जिसकी वजह से उनकी फोटो हो या वीडियो थोड़े से समय में वायरल हो जाती है। अपने फैंस की बदौलत सपना चौधरी और रेणुका पंवार का गाने ‘चटक मटक’ को अब तक 400 मिलियन बार देखा जा चुका है।
सपना के इस गाने के बोल जनता के अब सिर चढ़कर बोल रहे है। सपना चौधरी का हर एक गाना मिलियन व्यूज से नीचे नहीं जाता। लेकिन इस गाने ने नया रिकॉर्ड बना दिया। बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।
आपको बता दें कि ‘चटक मटक’ गाने को हरियाणा की सिंगर रेणुका पंवार ने गाया है। इन सपना चौधरी और रेणुका पंवार की जोड़ी ने मिलकर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों हरियाणवी पहनावे में नजर आ रही हैं। इसे पहले रेणुका ने 52 गज का दामन’ ने भी काफी धूम मचाई थी।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022