
जिस प्रकार बॉलीवुड ( Bollywood) में नायक नायिकाओं की जोड़ियां लोकप्रिय हुई जैसे राज कपूर-नर्गिस, देव आनंद-सुरैया वैसे ही हॉलीवुड(Hollywood) की एक जोड़ी ने उस जमाने में धूम मचा दी थी वह थी रिचर्ड बर्टन-एलिज़ाबेथ टेलर (Richard Burton-Elizabeth Taylor) की। इस जोड़ी की फिल्म ‘क्लियोपेट्रा’ (Movie “Cleopatra”) आज भी उस पीढ़ी की पसंदीदा फिल्म है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लिज़ टेलर (Liz taylor) की याद हमें इसलिए आई कि यदि यह अभिनेत्री जीवित होती तो आज अपना 90 वां जन्म दिन मना रही होती।
[ आपसी सहमती से शारीरिक संबंध कायम करना रेप नही ,पढ़े पूरी ख़बर ]
पिछली सदी के पांचवें व छठे दशक में इस अभिनेत्री की धाक रही। वह हॉलीवुड की पहली अभिनेत्री थी जिसने एक फिल्म में अभिनय की सबसे अधिक फीस 10 लाख डॉलर वसूल की।
हालांकि “क्लियोपेट्रा” (1963) उनकी सफलतम फिल्मों में से एक थी, मगर उनके अभिनय की सबसे अधिक तारीफ फिल्म “हू इज़ अफ़्रेेड ऑफ वर्जीनिया वुल्फ़” (Film “Who Is Afraid of Virginia Woolf” 1966) के लिए हुई।
वर्ष 1932 को जन्मी इस ब्रितानवी-अमरीकी अभिनेत्री (British-American actress) का निधन 23 मार्च 2011 को हो गया।
इस मकबूल अभिनेत्री ने आठ बार विवाह किए जिनमें दो बार सह अभिनेता रिचर्ड बर्टन (Richard Burton) के साथ थे।
साथ के चित्र फिल्म क्लियोपेट्रा का है जिसमें वह रिचर्ड बर्टन के साथ दिख रही हैं।