पोर्न फिल्म मामले में राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

मुंबई। पोर्न फिल्मों के निर्माण के आरोप में गिरफ्तार हुए उद्योगपति राज कुंद्रा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रेयान थोर्पे की पुलिस हिरासत 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। मामले की गहन छानबीन मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को राज कुंद्रा का मेडिकल टेस्ट करवा कर अदालत में पेश किया था। अदालत में राज कुंद्रा के वकील ने पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए राज कुंद्रा को जमानत दिए जाने की मांग की।

सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि अश्लील फिल्मों के निर्माण के मामले में अभी बहुत ज्यादा छानबीन बाकी है। राज कुंद्रा पर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस मामले में राज कुंद्रा को जमानत दिए जाने पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका है। इसी वजह से न्यायाधीश ने राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी 27 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश दिया है।

उल्लेखनीय है कि मुंबई के मालाड इलाके के मढ़ स्थित एक बंगले में पुलिस ने इसी साल फरवरी महीने में छापा मारकर गहना वशिष्ठ, उमेश कामथ सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया था।

इन सभी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रेयान थोर्पे को गिरफ्तार किया है। इसके बाद दोनों को अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया था। इन दोनों की हिरासत आज खत्म होने के बाद पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम