मोदी और योगी मिलकर देश के बिगड़े हालात सुधारेंगे – जया प्रदा

पुष्कर/(दिनेश पाराशर)/ बालीवुड अभिनैत्री और सासंद जया प्रदा ने कहा की योगी के राज मे उत्तर प्रदेश मे गुंडाराज दम तोड रहा है और मोदी व योगी मिलकर देश को सुधारेंगे अर्थात देश के बिगडे हालात सुधारेंगे ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रसिद्ध अभिनेत्री जयप्रदा सोमवार को संसार प्रसिद्ध जगतपिता ब्रह्मा मंदिर पहुंची यहां पहुंचकर जयप्रदा ने ब्रह्मा जी की आरती की और जो मनोकामना पूरी हुई उसके लिए ब्रह्मा जी का धन्यवाद दिया। जय पर्दा ने अखिलेश को बताया जीरो ,योगी को हीरो ।

जयप्रदा एक शादी में भाग लेने के लिए पुष्कर के समीपस्थ गांव में  बने एक रिसोर्ट में आई थी  जिसके बाद  अपनी  मनोकामना पूरी होने पर सोमवार को दोपहर लगभग 11बजे संसार प्रसीद जगत पिता ब्रह्मा मंदिर पहुँची । यहाँ पर जय पर्दा ने ब्रह्मा जी की विधिवत आरती की ओर कई देर तक हाथ जोड़कर खड़ी रही । इसके बाद ब्रह्मा मंदिर पुजारी ने उनको चुनरी भेंट कर आशीर्वाद दिया ।  इसके बाद आज तक न्यूज चैनल  से बातचीत में बताया की मेरे लिए यह पुण्य का काम है मुझे यहाँ मंदिर में आकर ओर मेरी मनोकामना पूरा हुआ है । इसके बाद जय पर्दा ने ओमीकोर्न से बचने की सलाह दी

सांसद बनने के बाद लोगो के बीच मे रहना जरूरी है । काम करना चाहिए और मेने इसलिए फ़िल्म इंड्रस्ट्री छोड़कर राम पुर के काम किया लोग अभी याद करते है ।जय पर्दा ने कहा कि भाजपा में जो अच्छा कार्य होता है अखिलेश को अच्छा नही लगता इसलिए समीकरण में अखिलेश से लोगो दूर जा रहे है । यूपी में योगी ने खूब काम किया है योगी ओर मोदी मिलकर देश को सुधारेंगे । अखिलेश के घर की बहू ही घर छोड़कर भाजपा में आ गयी उन्होंने कहा कि घर के भेदी ही लंका ढहाए का तंज कसा

महिलाएं भाजपा में सुरक्षित है और जय पर्दा ने कहा कि में खुले आसमान के नीचे घूम रही हु तो इसकी वजह मोदी ही है

जयपर्दा ने बताया कि आजम खान को अन्दर किया जो महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का उपयोग करते थे ।अनुशासन नही है  सपा में आजम को देखकर यही लगता है। योगी ने गुंडाराज खत्म किया है  । उन्होंने कहा कि योगी हीरो आखिलेश जीरो है।