बिग बॉस 16 विनर बनें एमसी स्टैन

MC Stan becomes Big Boss 16 winner
Photo credit: Facebook

टीवी शो बिग बॉस 16 विनर बनें एमसी स्टैन. उन्होंने शिव ठाकरे को हराकर बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की. तीसरे नंबर पर प्रियंका चाहर चौधरी रहीं जबकि चौथे नंबर पर अर्चना गौतम और पांचवें शालीन भनोट रहे.

बिग बॉस 16 विनर बनें एमसी स्टैन

लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह इस बार भी विजेता को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं. ट्विटर पर तो #Biased ही ट्रेंड करने लगा है. अकसर फैन्स ऐसा करते भी हैं जब उनकी पसंद का खिलाड़ी बिग बॉस नहीं जीत पाता है. 

 एमसी स्टैन

शुरू से माना जा रहा था कि प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे बिग बॉस 16 को जीत सकते हैं क्योंकि पूरे सीजन में इन्होंने जानदार गेम खेला था. जबकि वहीं एमसी स्टैन सिर्फ अपने फैन बेस के दम पर आगे बढ़ते रहे.

वैसे भी यह भी कहा जाता रहा कि वह सिर्फ मंडली के दम पर ही खेलते हैं. यही नहीं, कई मौकों पर वह एक अनिच्छुक प्रतियोगी के तौर पर भी नजर आए.

अकसर वह शो को छोड़ने की धमकी भी देते थे. लेकिन आखिर कार वह शो को जीतने में कामयाब रहे हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट किया जा रहा है. 

फैन्स तो कलर्स टीवी पर ही पक्षपाती होने का आरोप लगा रहे हैं और एमसी स्टैन को बिग बॉस के इतिहास का सबसे अयोग्य विजेता तक बता रहे हैं. वहीं एक फैन ने पिछले सीजन के प्रतीक सहजपाल और इस सीजन की प्रियंका चाहर चौधरी की फोटो लगाकर अपनी बात रखी है. इस तरह सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.