करण जौहर ने वरुण धवन और नताशा दलाल के लिए लिखा भावुक नोट

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
फिल्म अभिनेता वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल रविवार को एक -दूसरे के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों को फैंस और मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां शादी की बधाई और शुभकामनाएं दे रही हैं। वहीं फिल्ममेकर करण जौहर ने इस खास मौके पर वरुण और नताशा को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर उनके लिए एक दिल छू लेने वाला भावुक पोस्ट लिखा हैं। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है, जिनमें से एक तस्वीर वरुण और नताशा की है और दूसरी तस्वीर करण जौहर और वरुण धवन की। इन दोनों तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करते हुए करण जौहर ने लिखा-‘इस पोस्ट को लिखते समय मैं बहुत सारी भावनाओं और यादों से भर गया हूं! मुझे आज भी याद है, जब इस बच्चे से गोवा में मुलाकात हुई थी। लंबे बाल, आंखों में बड़े सपने और एक स्वैग जो सेल्युलाइड पर विस्फोट होने की प्रतीक्षा कर रहा था। कुछ साल बाद उसने ‘माई नेम इज खान’ में मेरे साथ बतौर असिस्टेंट काम किया। मैंने चुपचाप उसकी दृढ़ निष्ठा का अवलोकन किया और यह भी कि कोई इतना उल्लासपूर्ण कैसे हो सकता है.. कभी-कभी अनजाने में। जब उसने मेरे लिए पहली बार कैमरे का सामना किया तो मैंने उसके लिए तुरंत प्यार और देखभाल की एक सुरक्षात्मक भावना विकसित की। लगभग एक अभिभावक की भूमिका को स्वीकार करते हुए। वह भावना  मेरा लड़का बड़ा हो गया है और अपने जीवन में इस खूबसूरत दौर के लिए तैयार है। मेरे प्यारे नताशा और वरुण को बधाई! मेरा आशीर्वाद और प्यार हमेशा के लिए। लव यू।’
करण जौहर का यह पोस्ट दिल छू लेने वाला हैं। करण के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है वरुण धवन ने साल 2010 में करण जौहर की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वरुण ने साल 2012 में करण जौहर की ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बतौर अभिनेता बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में वरुण के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया और बतौर अभिनेता अपनी पहली फिल्म से ही वह बॉलीवुड में स्थापित हो गए। इसके बाद वरुण ने अपने अब तक के फिल्मी करियर  में कई सफल फिल्में दी और दर्शकों के दिलों को जीता। वरुण धवन जल्द ही करण जौहर निर्मित फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम