कभी 50 रुपए के लिए ये काम किया करते थे ‘तारक मेहता…’ के जेठालाल, अब घर-घर में हैं मशहूर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

मुंबई। सब टी वी पर प्रसारित हो रहे तथा घर-घर मे देखा जाने वाला काॅमेडी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की फैन फॉलोइंग खूब है।इस धारावाहिक के किरदार भी काफी चर्चा में रहते हैं। इस धारावाहिक मे मुख्य किरदार जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी के शुभचिंतक खूब है।

जेठालाल (दिलीप जोशी )धारावाहिक में शुरुआत से बने हुए हैं। उन्होंने सलमान के साथ आमिर खान के साथ भी काम किया है, लेकिन उन्हें पहचान इसी धारावाहिक से ही मिली है। आज दिलीप इंडस्ट्री में और सितारों की तरह ही बड़ा नाम माना जाता है । लेकिन, उनकी जिंदगी में भी ऐसा समय आया था जब उनके पास काम नहीं था और कभी 50 रुपए के लिए भी मजबूरी मे काम करना पडा।

दिलीप ने एक इंटरव्यू में अपने मुश्किल भरी जिन्दगी के बारे में बात की और बताया की उन्होंने सबसे पहले एक बैक स्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया। कोई भी उन्हें रोल देने के लिए तैयार नहीं था। उन्हें प्रति भूमिका 50 रुपए दिए जाते थे, लेकिन उनमें थिएटर करते रहने का जुनून था। उन्होंने कहा कि ‘अगर वो बैकस्टेज रोल भी था तो उन्होंने कभी उसकी परवाह नहीं की। वो थिएटर के साथ रहना चाहते थे। उनके लिए जनता का लाइव रिएक्शन अमूल्य है। दिलीप का मानना है कि ‘आपने जोक्स पर एक साथ 800-1000 लोगों की ताली और हंसी अनमोल होती है।’

जेठालाल उर्फ दिलीप ने किन-किन फिल्मों में किया काम

दिलीप जोशी ने साल 1989 में आई सलमान खान की डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो एक नौकर की भूमिका में थे, जिसका नाम रामू था।  दिलीप जोशी ने कुछ साल बाद दोबारा सलमान खान की फिल्म में काम किया। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि राजश्री प्रोडक्शन्स की सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ थी। ये 1994 में रिलीज की गई थी। इसमें दिलीप जोशी ने भोला प्रसाद का रोल किया था। इसके अलावा ‘दिल है हिन्दुस्तानी’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘हमराज’ और प्रियंका चोपड़ा की ‘व्हाट्स योर राशि’ में भी काम किया हुआ है।

घर-घर मे पहचान मिली उल्टा चश्मा से

कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के रोल से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। इस धारावाहिक ने उन्हें नेम-फेम दिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम