
बैंगलूर/ बिग बॉस फेम और कन्नड़ की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री आज अपने घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली अवस्था में पड़ी मिली यह डिप्रेशन की शिकार थी और काम नहीं मिलने की वजह से भी परेशान और डिप्रेशन में थी 1 साल पहले ही सोशल मीडिया पर किस अभिनेत्री ने स्पष्ट किया था कि वह इस डिप्रेशन को ज्यादा नहीं झेल पाएगी ।
कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट जयश्री रमैया बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर उनका शव फांसी पर लटका हुआ मिला । जयश्री रमैया पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं । बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के संध्या किरण आश्रम में उनका इलाज भी चल रहा था जयश्री रमैया बिग बॉस सीजन 3 की प्रतियोगी थीं ।
विदित है की पिछले साल जयश्री रमैया ने फेसबुक पोस्ट के जरिए डिप्रेशन की जानकारी दी थी और उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लाइव सेशन किया था।
जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे और इतना ही उन्होंने यह तक कह दिया कि वो डिप्रेशन से फाइट नहीं कर सकती और उन्हें इच्छा-मृत्यु चाहिए ।बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से काम नहीं मिलने की वजह से जयश्री रमैया काफी परेशान थीं जिसका जिक्र उन्होंने कई बार अपने दोस्तों से भी किया था।