
मुंबई/ पोर्न स्टार और बॉलीवुड अभिनेत्री तथा हमेशा अपने हॉट फोटोशूट के कारण चर्चाओं में रहने वाले राखी सावंत ने अपने दूसरे पति आदिल खान पर उसके न्यूड वीडियो बनाकर लोगों को बेचने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं वर्तमान में आदिल खान राखी सावंत की एफ आई आर पर जेल में बंद है और उसे जमानत का इंतजार है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!विदित है की पिछले दिनों राखी ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर मारपीट धोखाधडी सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी पुलिस में शिकायत (FIR) कर दी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस बीच राखी ने एक साक्षात्कार में आदिल के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं ।राखी ने कहा, आदिल ने मेरे न्यूड वीडियो बनाए और उन्हें लोगों को बेच दिया ।
मेरा केस साइबरक्राइम शाखा के पास है । राखी ने आदिल के बारे में ये भी कहा कि वो गर्लफ्रेंड तनु के साथ तीसरी शादी करने के मूड में है।कोर्ट पहुंची राखी ने मीडिया से कहा, मैं कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए आई हूं और आदिल को जमानत नहीं मिली है तथा मेरा मेडिकल टेस्ट हो गया है ।
मैंने सबूत भी ओशिवाड़ा पुलिस स्टेशन में जमा कर दिए हैं। आदिल ने मुझे प्रताडित किया है और मुझे धोखा दिया है मैं बिलकुल नहीं चाहती कि उसे जमानत मिले ।मैंने पुलिस को अपने बैंक स्टेटमेंट्स दिए हैं।
आदिल ने मेरे ओटीपी ले लिए थे और मेरे पैसे भी चुरा लिए, उसने मेरा विश्वास तोड़ा है। उधर राखी के वकीलों ने कहा, हमारे पास ऐसे पुख्ता सबूत हैं जिससे आदिल को जमानत नहीं मिलेगी । 1.5 करोड़ की धोखाधडी बहुत बड़ा अपराध है और हम चाहते हैं कि कोर्ट में भी ये बात डिस्कस हो।
पहले राखी ने आदिल पर ये आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि आदिल ने उनके गहने चुरा लिए और उनके पैसे भी खा गया। राखी ने आदिल को अपनी मां की मौत का जिम्मेदार भी ठहराया था।
उनका कहना था कि उन्होंने आदिल को मराठी बिग बॉस में जाने से पहले 10 लाख का चेक दिया था जिससे मां की सर्जरी होनी थी लेकिन आदिल ने वो पैसे मां के इलाज में खर्च ही नहीं किए जिससे उनकी मां की मौत हो गई।