
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मुंबई। मशहूर धारावाहिक ‘‘तारा’’ की अभिनेत्री नवनीत निशान ने आलोक नाथ के खिलाफ विनीता नंदा के आरोपों का समर्थन किया उन्होंने बताया कि उन्हें भी अभिनेता के यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था।
निशान ने कहा कि नंदा जिस ‘भयानक पीड़ा’ से गुजरीं, उसे देखते हुए वह उनके साथ सहानुभूति रखती हैं आलोक नाथ का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि वह भी इस व्यक्ति की ‘ताकत’ से पीड़ित रही हैं। उन्होंने कहा कि विनीता जिस भयानक दुख से गुजरीं, उसे देखते हुए मैं उससे सहानूभूति रखती हूं यह अकल्पनीय है उसकी हरकत के जवाब में उस व्यक्ति को थप्पड़ मारकर मैंने चार साल तक उत्पीड़न बर्दाश्त किया और लोगों ने इसे भुला दिया।
उन्होंने कहा, “मैंने धारावाहिक को गंवाकर इसकी कीमत चुकाई और बाद में इस व्यक्ति ने मीडिया के जरिए मुझे अपमानित किया तथा मैंने यह सहा, मैंने तब और उसके बाद अपनी लड़ाई लड़ी, मुझे बहुत खुशी है आपकी ताकत और यौन प्रभुत्व खत्म हो रहा है। वह हर उस महिला तथा पुरुष का समर्थन करती हैं जो ‘मी टू’ अभियान में अपने लिए खड़ा हुआ है. नंदा ने सोमवार रात को फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखकर टेलीविजन के ‘सबसे संस्कारी व्यक्ति’ कहे जाने वाले अभिनेता आलोक नाथ पर 19 साल पहले उनसे बलात्कार करने का आरोप लगाया, यह भारत में चल रहे ‘मी टू’ अभियान की कड़ी में ताजा मामला है।