
सैफ अली खान, अर्जुन कपूर , जैकलीन फर्नाडीज और यामी गौतम की आगामी फिल्म ‘भूत पुलिस’ इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म से लीड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज का भी फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है। अपने फर्स्ट लुक को जैकलीन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ साझा किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!फिल्म के इस नए पोस्टर में जैकलीन काफी ख़ूबसूरत दिख रही हैं और उनके हाथ में हंटर है। फिल्म में जैकलीन के कैरेक्टर का नाम ‘कनिका’ है। जैकलीन ने इस पोस्टर को बड़े ही मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है।
जैकलीन ने लिखा है- ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते।’जैकलीन का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स जैकलीन के इस लुक की तुलना हंटर रानी से कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में इस फिल्म से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक जारी हुआ था, जिसे लेकर उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा था।
सैफ अली खान इस फिल्म में विभूति नाम के संत का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में अर्जुन कपूर और यामी गौतम भी लीड रोल में हैं, लेकिन अभी उनके किरदार पर सस्पेंस बरकरार है। ‘भूत पुलिस’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म हैं।
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म के डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। फिल्म का निर्देशन पवन किृपलानी ने किया है।