बालिका वधू सहित कई धारावाहिकों का निर्देशन करने वाले निर्देशक अब ठेले पर फेरी लगा सब्जी बेचने को मजबूर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

लखनऊ/ जब वक्त का चक्र घूमता है तो अच्छा अच्छा इंसान अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श पर पहुंच जाता है यह बात सभी जानते हैं लेकिन इस करोनो काल ने तो अच्छे-अच्छे व्यापारियों, उधोगपतियों की कमर तोड़ कर रख दी है और जहां तक बात बॉलीवुड तथा छोटे पर्दे की है तो यह इंडस्ट्री भी बड़े बुरे दौर से गुजर रही है एक के बाद एक कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने आत्महत्या की तो कई काल का ग्रास भी बन गए छोटे पर्दे की इंडस्ट्री से जुड़े एक निर्देशक आज परिस्थितियों के आगे इस कदर बेबस हुए की ठेले पर गांव में फेरी लगाकर सब्जी बेचना पढ़ रहा है ।


जी हां हम बात कर रहे हैं यहां हर घर में चर्चित बन चुका टीवी धारावाहिक बालिका वधू इस टीवी धारावाहिक के निर्देशक रामवृक्ष की । बालिका वधू कुछ तो लोग कहेंगें, सुजाता सहित करीब 25 से अधिक टीवी सीरियलों और फिल्मों का निर्देशन कर चुके रामवृक्ष इस कोरोना वायरस संक्रमण काल के कारण लॉकडाउन और मुंबई में धारावाहिकों की शूटिंगे बंद होने तथा धारावाहिक बनना बंद होने से मजबूर होकर परिवार का पेट पालने के लिए रामवृक्ष अपने गांव उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ आ गए हैं और परिवार के लालन पालन के लिए अब गांव में ठेले पर सब्जी की फेरी लगाकर सब्जी बेच रहे हैं ।


इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड और छोटे पर्दे की इंडस्ट्रीज के क्या हालात हैं किस कदर स्थितियां बिगड़ी हुई है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम