
मुंबई/ कोराना काल का यह साल बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों के लिए अपशकुन ही साबित हो रहा है । कोरोना संक्रमण के कारण अभिनेता और अभिनेत्रियां काल का ग्रास बन रहे हैं तो कुछ दक्ष के मामले में फस रहे हैं अब आज एक और अभिनेता के घर पर मुंबई पुलिस ने छापा मारा है ।
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी की है. बेंगलुरु पुलिस के दो इंस्पेक्टर ने दोपहर 1 बजे करीब छापेमारी की शुरुआत की. यह छापेमारी विवेक ओबरॉय के साले आदित्य अलवा के मामले में की जा रही है । बेंगलुरु पुलिस सर्च वारंट लेकर विवेक ओबरॉय के जुहू स्थित घर पर पहुंची है । खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।