Arvind Reddy निभा रहे फिल्म ‘द थर्ड हैकर’ में एक महत्वपूर्ण किरदार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

लॉक-डाउन के कारण रुकी हुई फिल्म ‘The Third Hacker’ की शूटिंग एक बार फिर से शुरू होने जा रही है. प्रोडक्शन हाउस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता अरविन्द रेड्डी (Arvind Reddy) भी फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं. लगभग आधी शूट हो चुकी फिल्म The Third Hacker में मुख्य भूमिका अभिनेता शिवम रॉय प्रभाकर (Shivam Roy Prabhakar) व अभिनेत्री जोसफिन लंग (Josephine Lang) निभा रहे हैं.

आपको बताते चलें कि अभिनेता अरविन्द रेड्डी (Arvind Reddy) अभिनय के साथ ही स्क्रिप्ट राइटिंग में भी निपुढ़ हैं. कर्नाटक में जन्मे अरविन्द रेड्डी (Arvind Reddy) को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, जिसके चलते वह कई एक्टिंग इंस्टिट्यूट से एक्टिंग की शिक्षा ले चुके हैं.

अरविन्द रेड्डी ने मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि लॉक-डाउन के समय में उन्होंने फिल्म The Third Hacker के लिए चल रहे एक ऑनलाइन ऑडिशन में भाग लिया. प्रोडक्शन हाउस द्वारा उनकी ऑडिशन विडियो देखकर उनके पास कॉल किया गया और उन्हें फिल्म में एक मुख्य किरदार निभाने के लिए चयनित कर लिया गया. फिल्म The Third Hacker का निर्देशन सागर जोशी (Sagar Joshi) कर रहे हैं जबकि लक्ष्मण सिंह राजपूत (Laxman Singh Rajput) फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म में अभिनेता शिवम रॉय प्रभाकर (Shivam Roy Prabhakar) व् जोसफिन लंग के अलावा अभिनेता अनुशील चक्रबर्ती, अभिषेक सक्सेना व् अभिनेत्री सोनाली झा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदारों में नज़र आने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार फिल्म के डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी अशोक सरोज हैं, जबकि फिल्म को रंजीत प्रसाद द्वारा एडिट किया जायेगा. फिल्म के संगीत की बात करें तो ज्ञात है कि फिल्म में मुख्यतया 2 सोंग्स हैं जिनको क्रमशः सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) व् सिंगर विनय आदित्य रॉय (Vinay Aditya Roy) अपनी मधुर आवाज़ देने वाले हैं.

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम