अनुराग-तापसी एवं अन्य के ठिकानों पर दूसरे दिन भी आयकर की छापेमारी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

मुंबई/ राजबहादुर यादव। वर्ष 2018 में बंद हुए ‘फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस’ के मुख्य कर्ता-धर्ता रहे फिल्म निर्माता एवं निर्देश अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधु मंटेना और अभिनेत्री तापसी पन्नू आदि के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी है। आयकर टीम ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर एवं कार्यालयों से 3 लैपटाप और 4 कंप्यूटर बरामद किया है।

सूत्रों के अनुसार फैटम फिल्म्स से जुड़े लोगों के यहां तीसरे दिन शुक्रवार को भी छापेमारी जारी रह सकती है। हालांकि अभी तक आयकर टीम ने छापेमारी के बारे में कोई अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी है।

सूत्रों के अनुसार आयकर टीम ने फैंटम फिल्म्स के संचालकों को 20 दिन पहले नोटिस जारी कर फैटम फिल्म्स र्की आर्थिक आमदनी और उस पर की गई टैक्स अदायगी का ब्योरा पेश करने के लिए कहा था। इसके बाद फैंटम फिल्म्स की ओर से ब्योरा भेजा भी गया था, लेकिन आयकर विभाग इससे संतुष्ट नहीं हुआ था। इसी वजह से आयकर विभाग ने बुधवार को अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधू मंटेना, तापसी पन्नू एवं अन्य के मुंबई और पुणे स्थित 22 ठिकानों पर छापमारी की थी। बुधवार को आयकर टीम ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से 6 घंटे पूछताछ की थी। गुरुवार को आयकर टीम अंधेरी इलाके के एक दफ्तर में छापेमारी कर रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम