
फिल्म अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan)और किरण राव (Kiran Rao) ने 15 साल के सफर के बाद संयुक्त ब्यान जारी कर अपने तलाक (Amir khan Kiran Rao announce divorce) की जानकारी दी है। फिल्म “लगान” (Lagaan) से शुरु हुआ यह प्यार का सफर वर्ष 2021 में खत्म हो गया है।
दोनों के इस बयान के बाद फिल्म जगत की तमाम् बड़ी हस्तियों ने ट्विट कर दोनों को नए अध्याय के शुरु करने की बधाई दी है।
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Actor Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) की शादी वर्ष 2015 में हुई थी। दोनों के एक पुत्र है, जिसका नाम आजाद (Azad) है। आमिर और किरण की पहली मुलाकात आशुतोष गोवारिकर की फिल्म “लगान” (Lagaan) के दौरान हुई थी। इस फिल्म में किरण राव असिस्टेंट डायरेक्टर थी।
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की पहली शादी रीना दता (Reena Dutta) से हुई थी। रीना के साथ 15 साल बाद उनका तलाक हो गया। रीना और आमिर के एक बेटा और एक बेटी है। इसके बाद आमिर ने किरण राव से शादी की।
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और किरण राव ने संयुक्तरुप से अपना वक्तव्य जारी किया। जिसमें लिखा कि ‘‘ इन 15 खूबसूरत वर्षें में में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास,सम्मान और व्यार में बढ़ा है।