
बॉलीवुड में सबसे व्यस्तम अभिनेताओं में से एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार बता रहे हैं कि कैसे घर में इस किट के जरिए आसानी से टेस्ट किया जा सकता है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=352492696246988&id=100044587802621
दरअसल देश में कोरोना की तीसरी लहर के आने की ख़बरों के बीच अक्षय कुमार को भारत की पहली सेल्फ टेस्ट किट बनाने वाली कंपनी कोविसेल्फ ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
इस सेल्फ टेस्ट किट की मदद से आप घर पर ही अपना कोरोना टेस्ट खुद कर सकते हैं। कोविसेल्फ से जुड़ने के बाद अक्षय कुमार ने स्वयं अपना एक वीडियो
सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह उन्होंने दिखाया है कि कैसे वो अपने दोस्त को टेस्ट किट भेजकर मदद कर रहे हैं।
फिर उसे टेस्ट करने का तरीका भी समझा रहे हैं। इस किट में एक स्वाब दी गई है, जिससे नाक से सैंपल लेकर किट में ही दी गई एक ट्यूब में डालना है और उसे ट्यूब में दिए गए कैमिकल में ठीक से घुमना है।
फिर इसका सैंपल किट में मौजूद एक मीटर में डालना है जो सैंपल के आधार पर ये कुछ ही देर में बता देगा कि टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव है या निगेटिव। ‘
अक्षय के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वर्कफ़्रंट की बात करे तो इन दिनों अक्षय कुमार की कई फिल्में कतार में हैं।
उनकी आने वाली फिल्मों में बेल बॉटम, सूर्यवंशी, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रामसेतु और रक्षाबंधन शामिल हैं।