चर्चित धारावाहिक क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया की  अभिनेत्रियां चोरी के आरोप में  गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

मुंबई/ कहते हैं मजबूरी इंसान को कुछ भी करने के मजबूर कर देती है बंगलों में रहने वाले और कारों में घूमने वालों से मजदूरी कराने तक की नौबत वक्त बता देता है । तो कुछ अपराध की ओर मुड़ जाते हैं ऐसा ही कुछ हुआ है चर्चित टीवी धारावाहिक क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया की दो अभिनेत्रियों ने कोरोना महामारी के कारण चलते लोग डाउन के तहत बेरोजगारी हो जाने पर अपराध की ओर कदम बढ़ा दिया और चोरी जैसी घटना कर दी गोरेगांव(पू.) की आरे पुलिस ने दोनों अभिनेत्रियों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है ।

टीवी एक्ट्रेस सुरभि सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव (25) और मोसिना मुख्तार शेख (19) लॉकडाउन के कारण सीरियल की शूटिंग बंद होने के चलते पैसों की कमी से जूझ रही थी। उनका एक दोस्त आरे कॉलोनी में पेइंग गेस्ट चलाता हैं वहां रहने के लिए दोनों कुछ दिन पहले आई थी। वहां पहले से एक पेइंग गेस्ट रह रही थी आरे कॉलोनी के रॉयल पाम इलाके में स्थित एक पॉश बिल्डिंग में रहने वाले शख्स के घर 18 मई को यह दोनों एक्ट्रेस पेइंग गेस्ट बनकर गई थी। उसी दौरान उस घर में पहले से मौजूद पेइंग गेस्ट के लॉकअप में रखे 3 लाख 28 हजार लेकर वहां से रफूचक्कर हो गए। पेइंग गेस्ट द्वारा आरे पुलिस को आशंका जहीर करते हुए टीवी एक्ट्रेस सुरभि सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव (25) और मोसिना मुख्तार शेख (19) पर उसने अपने पैसों की चोरी करने की बात कही। पुलिस जांच के दौरान सोसाइटी के प्रांगण में लगे सीसीटीवी के फूटेज जांच की गई तब वे दोनों बाहर जाते हुए दिखीं।

आरे पुलिस स्टेशन की जांच टीम में पीएसआई खोलम, हवलदार उगले, बडे, भाबड़, सिंघने, महिला कांस्टेबल बर्डे ने 16 जून को इन दोनों कलाकारों को नवी मुंबई से गिरफ्तार कर आरे पुलिस स्टेशन लाया गया। गहन पूछताछ करने पर भी दोनों ने मौन साध रखा था। जब पुलिस ने दोनों को सीसीटीवी फुटेज दिखाया जिसमें पोटली ले जाते हुए साफ-साफ दिख रही थीं तब वे टूट गईं और जुर्म कबूल कर लिया। आरे पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए 60 हजार रुपए बरामद कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किए। कोर्ट ने दोनों को 23 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम