खुशियों और दीपों का पांच दिवसीय पर्व कल से, दीपावली का पूजन कब करें जाने

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News/ खुशियों और दीपों के पांच दिवसीय पर्व दीपावली के त्यौहार का आगाज कल धनतेरस से प्रारंभ हो जाएगा और 6 नवंबर चलेगा दीपावली पर्व को लेकर शहर के बाजारों में अच्छी खासी भीड़ और रौनक दिखाई दे रही है इस साल कोरोना महामारी का प्रकोप पर विराम लगने से आमजन में दीपावली के प्रति कुछ उत्साह नजर आ रहा है।

दीपावली गुरुवार के दिन मनाई जाएगी दीपावली पर महालक्ष्मी की होने वाली पूजा कब कब की जाए शुभ मुहूर्त क्या है इस बारे में ज्योतिष नगरी कारोई के ज्योतिष पंडित डॉक्टर गोपाल उपाध्याय द्वारा बताए गए मुहूर्त आइए जानते हैं ।

स्थिर लग्न

कुंभ लग्न का समय दिन में 1बजकर 54 मिनिट से 3 बजकर 23 मिनिट तक रहेगा

वृषभ लग्न

वृषभ लग्न का समय सांय 6 बजकर 30 मिनिट से 8बजकर 25 मिनिट रहेगा ।

सिंह लग्न

सिंह लग्न का समय रात्रि 12 बजकर 57 मिनिट से रात्रि 3 बजकर 12 मिनिट तक रहेगा ।

चौघड़िया मुहूर्त

*शुभ* मुहूर्त 6.39 सवेरे से 8.05 सवेरे तक

*लाभ* मुहूर्त 12.21 दोपहर से 1.46 दोपहर तक

*अमृत* मुहूर्त 1.46 दोपहर से 3.12 दोपहर तक

*शुभ* मुहूर्त 4.37 शाम से 6.03 शाम तक

*अमृत* मुहूर्त 6.03 शाम से 7.37 शाम तक

*लाभ* मुहूर्त 12.21 मध्य रात्रि से 1.56 मध्य रात्रि तक

*शुभ* मुहूर्त 3.30 मध्य रात्रि से 5.05 अल सवेरे तक

*अमृत* मुहूर्त 5.05 सवेरे से 6.40 सवेरे तक

धन तेरस कल, खरीददारी कब करे

ज्योतिष पंडित डॉ गोपाल उपाध्याय के अनुसार इस बार धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग मंगलवार और द्वादशी तिथि के सहयोग से बन रहा है त्रिपुष्कर योग मे जो भी कार्य किए जाते है उसका तिगुना फल मिलता है। इसलिए इस दिन कोई नहीं बुरा काम करने से बचना चाहिए । इस दिन तीन ग्रहों की युति बन रही है सूर्य मंगल और बुध तीनों ग्रह एक साथ तुला राशि में विराजमान होंगे इस दिन हस्त नक्षत्र बन रहा है यह नक्षत्र 11:42 से देर रात तक रहेगा ।

ज्योतिष पंडित डॉ उपाध्याय के अनुसार द्वादशी तिथि 1 नवंबर को दोपहर 1:21 से और 2 नवंबर सुबह 11:30 तक रहेगी इसलिए इस योग का लाभ सिर्फ 2 नवंबर को 11:30 तक मिलेगा वही 2 नवंबर को सुबह 6:34 से 11:30 तक खरीदारी कर सकते हैं। इसके बाद शाम को 6:18 से रात को 10:21 तक रहेगा।

gopal 1
कल मंगलवार को प्रदोष काल शाम 5:37 से रात 8:11 तक का है वही वृषभ कल शाम 6:30 से रात 8:14 तक रहेगी । धनतेरस का पूजन शुभ मुहूर्त शाम 6:18 से रात 8:14 तक है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम