जयपुर। जयपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर खड़ी प्रदेश महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान की कार का शीशा तोड़कर बदमाशों द्वारा सूटकेश चुराने ले गए । वारदात के दौरान सूटकेश में 10 हजार रुपए की नकदी सहित अन्य दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल सहित आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जांच अधिकारी एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि जगदीश प्रसाद यादव निवासी मुरलीपुरा हाल प्रदेश महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान ने मामला दर्ज करवाया कि 13 अगस्त की दोपहर को उसने भाजपा कार्यालय के बाहर अपनी कार खड़ी की और अन्दर काम से चला गया। कुछ देर बाद लौटा तो देखा कि उसकी कार का शीश टूटा हुआ था और कार में रखा एक सूटकेश गायब मिला। जिसमें 10 हजार रुपए की नकदी सहित अन्य दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
उधर जवाहर सर्किल थाना इलाके में भी बदमाशों ने एक कार का शीशा तोड़ा और कीमती सामान चुरा कर ले गए।
हैड कास्टेबल प्रेम सिंह ने बताया कि मुरारी शर्मा मुक्तानंद नगर बाजार नगर के रहने वाले ने मामला दर्ज करवाया कि वह 12 अगस्त को थाना इलाके में स्थित गौरव टॉवर गया था। जहां उसने अपनी कार खड़ी की और गौरव टॉवर चला गया। वापस लौटा तो देखा कि किसी ने उसकी कार का शीशा तोड़ा और किमती सामान चुरा कर ले गए।