जयपुर। अधिक शराब सेवन से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार जयपुर डेयरी के पास एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला, जिसे अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई। जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष है। पुलिस युवक की मौत अधिक शराब पीने से होना मान रही है। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।