आठ चोरी की बाइक बरामद
जयपुर। पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के तीन लोगों सहित चोरी के वाहन खरीदने वाले खरीददार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से चोरी की करीब आठ बाइक बरामद की गई है। पुलिस गिरफ्तार अरोपियों से पूछताछ करने मे जुटी है।
मुहाना थाना ,थानाधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि नरेश हरिजन (28) निवासी कोटखावदा जिला जयपुर, राहुल यादव (20) निवासी बहरोड जिला अलवर , भरतसिंह (28) निवासी अजमेर सहित खरीददार किशन (45) निवासी मानसरोवर को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने करीब एक दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है । जो शहर के मुहाना, वैशाली नगर , श्याम नगर , मानसरोवर , शिप्रापथ , जवाहर सर्किल व बजाज नगर सहित अन्य थाना इलाकों में वारदात करना बताया है।
ऐसे आए पकड़ में
पुलिस टीम द्वारा इलाके में नाकाबंद कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर तीन युवक सवार आए, जो पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने पीछा कर दबोचा । इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।