भरतपुर (राजेन्द्र जती )। लोन नही चुकाना पड़ सकता महंगा आज बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम भारी पुलिस बल के साथ जवाहर नगर पहुंची। जगवीर सिंह ने बीओबी बैंक रीको से ट्रेक्टर एजेंसी के लिए लिया 60 लाख का लोन ले रखा था। बैंक का लोन नही चुकाने पर ब्याज सहित हुआ 80 लाख।
नोटिसों के बाद भी नही चुकाया लोनतो बैंक ने कलक्टर परमिशन लेकर सरफेसी एक्ट के तहत पुलिस लवाजमे के साथ पहुंचे लोन वसूली के लिये। बैंक के अधिकृत अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा के नेतृव में चल रही कार्यवाही। एक एसआई सहित 30 पुलिसकर्मियों की मौजूद है ।
गौरतलब है की जगवीर पहले डीग क्षेत्र से भाजपा टिकिट पर लड़ चुके है विधानसभा चुनाव है। बैंक को कई बार लोन चुकाने का दिया आश्वाशन देकर भी नहीं चूका पाए बैंक का लोन । बैंक अधिकारी और पुलिस को देखकर लोग हुए इकट्ठे हुए ।