भीलवाड़ा । श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा सामाजिक समरसता गतिविधि के अंतर्गत भगवान बुद्ध और स्वामी विवेकानंद की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।यह विचार गोष्ठी दिनांक 17 फरवरी शनिवार को शाम 5:00 बजे आदर्श विद्या मंदिर शास्त्री नगर में रखी गई है।
यह जानकारी देते हुए भीलवाड़ा महानगर के समरसता संयोजक ललित चीपड ने बताया कि देशभर में सामाजिक समरसता बढ़ाने हेतु इस प्रकार की विचार गोष्ठी आयोजित की जा रही है ।
इस विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में श्याम प्रसाद जी उपस्थित रहेंगे ।श्याम प्रसाद का केंद्र हैदराबाद है तथा आप अखिल भारतीय सामाजिक समरसता संयोजक हैं ।इसी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में अनिरुद्ध वैष्णव [उपायुक्त जीएसटी ],कार्यक्रम अध्यक्ष करण राज जीनगर, वशिष्ठ अतिथि डॉ श्याम सुंदर भट्ट रहेंगे।
केशव स्मृति सेवा प्रन्यास के अध्यक्ष हीरालाल टेलर ने शहर के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वह कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।