दूदू में हुआ SC-ST एकता सम्मेलन और प्रतिभावान सम्मान समारोह

liyaquat Ali

 

सम्मेलन में सद्भावना और भाईचारे का दिया सन्देश

समारोह में समाज की 351 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

जयपुर दूदू । एससी- एसटी एकता सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें जयपुर एसपी सतवीर सिंह मुख्य अतिथि रहे।वहीं वक्ताओं ने समाजके फैली कुरुरतियो को मिटाने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने।

आपस मे मन बुला कर एक जाजम पर बैठने की बात कहीं…अनुसूचित जाति एवं जनजाति एकता प्रतिभा सम्मान समारोह में  धाभाई मैरिज गार्डन में विधायक डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि समाज मे प्रतिभाओ की कोई कमी नही बस उन्हें तरासने की जरूरत है।

इस दौरान समाज सेवी सुरेश कांस्या, विधानसभा सचिव मोहन लाल आर्य, रिटार्यड IPS आर.के मीणा, रिटार्यड IAS बी.एल. नवल,रवि मेघवाल,सहित कई अधिकारी और प्रतिनिधि ने भगवान बुद्ध व बाबा साहब भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर समारोह की सुरुआत की ।

उसके बाद में 351विशेष प्रतिभाओं सामाजिक, पत्रकारिता ,सहित्य चिकित्सा ,खेल अधिक नव चयनित कर्मचारी ,समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए कार्य करने वाली प्रतिभाओं व कक्षा 8 10 , 12 वी की प्रतिभाओं को बाबा साहब की तस्वीर,प्रमाण पत्र, साहित्य देकर सम्मानित किया।

दूदू ।SC-ST एकता सम्मेलन और प्रतिभावान सम्मान समारोह ,सम्मेलन में सद्भावना और भाईचारे का दिया सन्देश। समारोह के मुख्य संयोजक खेमचंद वर्मा , हनुमान प्रसाद भाटिया, पिंटू कटरिया,अर्जुन मीणा प. स स्,एड रामदयाल बैरवा महेंद्र बेरवा मोहन साटीवल ,प्रभु दयाल बाकोलिया दूद मल बलाई सहित ने कई कार्यकर्तों की भागीदारी से सामरोह सम्पन्न हुआ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment