पदयात्रियो का जगह-जगह फूमालाओ से किया स्वागत
टोंक । बिजासण माता कुचलवाड़ा कला के लिय आज यहा जिला मुख्यालय से पदयात्रा समिति के संरक्षक फूलजी टांक के नैत्तृव मे द्वितीय पदयात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। जिसमें लोकेश सांखला, रामलाल भाटया, सुरेश, नारायण, हनुमान टांक, रामप्रसाद सैनी, धनश्याम, देवनारायण मसाणिया आदि पदयात्री भजनों की धून पर नाचते कूदते चल रहे थे।
पदयात्रियों का जगह-जगह फूलमालाओ के साथ स्वागत किया। यात्रा के दोरान शिवसेना प्रदेश नेता व प्रदेश प्रभारी राजस्थान भारतीय कामगार सेना रमेश चन्द सैनी रहमानदिया, युवा सेना जिला संगठन सचिव शिवांशु दुबे, वार्ड प्रमुख अजय सैनी व वार्ड प्रभारी शंकरलाल सैनी आदि ने पदयात्रा का स्वागत किया।
समिति संरक्षक फूल टांक ने बताया कि 4 अगस्त को पद यात्रा कुचलवाड़ा बिजासण माता के यहा पहुच जायेगी जहा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। 5 अगस्त को प्रात: बिजासण माता को ध्वजारोहण चढ़ाया जायेगा।