सुविधा शुल्क नही मिलने पर चिकित्सकों ने नही धरा हाथ
लैबर रूम में ही प्रसूता ने दिया नवजात का जन्म
टोंक, (फिरोज़ उस्मानी)। मातृ शिशु कल्याण केन्द्र टोंक में आज चिकित्सकों द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, कई घंटों एक प्रसूता प्रसव पीड़ा से तड़पती रही। लेकिन सुविधा शुल्क नही मिलने के अभाव में चिकित्सकों ने उसकी कोई सुध नही ली। जिसके चलते लैबर रूम में ही प्रसूता का प्रसव हो गया। प्रसव के समय नवजात फर्श पर गिर गया।
https://youtu.be/Gf1F7knfFLc
इस पर भी चिकित्सकों का दिल नही पसीजा। बावजूद इसके नर्स उर्मिला जाट व कविता ने प्रसूता के साथ अभ्रद व्यवहार करती रही। मामले को लेकर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पूरे मामले को लेकर डिप्टी कन्ट्रोलर नरेन्द्र पाठक से शिकायत की है।
ये है मामला
प्रसव पीड़ा के चलते गोरा पत्नी बबलू बैरवा निवासी नया गांव नानेर तहसील पीपलू मातृ शिशु कल्याण केन्द्र टोंक अस्पताल पहुंची। परिजनों ने इसकी सूचना वहां कार्यरत नर्स उर्मिला जाट व कविता को दी। काफी समय तक प्रसूता दर्द से तड़पती रही। लेकिन सूचना पर भी दोनों नर्सा ने कोई ध्यान नही दिया।
नर्सो की लापरवाही का नजीता ये रहा कि प्रसव के समय नवजात फर्श पर गिर गया। प्रसूता गोरा के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बावजूद इसके नर्स उर्मिला जाट व कविता ने प्रसूता के साथ अभ्रद व्यवहार करती रही। मामला बडऩे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पूरे मामले को लेकर परिजनों ने नर्स उर्मिला जाट व कविता पर लापरवाही बरतने व सुविधा शुल्क मागंने का आरोप लगाया है। डिप्टी कन्ट्रोलर नरेन्द्र पाठक से शिकायत की है।