https://youtu.be/_aMkU3VaeGU
महिंद्रा सेज;जयपुर । जयपुर शहर के समीप स्थित ग्राम झाई में कावड़ यात्रा के पहुंचते ही काशीमय हुआ माहौल सेकडो की संख्या में कावडिये बम भोले के जय कारों से जेसे ही गांव में प्रवेश किये ग्राम वासियों ओर आसपास के क्षेत्र वासियों ने सभी कावडियो का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया यात्रा सेवा समिति के श्री रामेश्वर चौधरी ने बताया कि सभी क्षेत्र वासियों कि ओर से देश कि खुशहाली ओर अच्छी बारिश की कामना के लिये भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया ॥ ॥