बैठक में कई विषयों पर चर्चा
जयपुर (सुरेश काँस्या )। अखिल भारतीय बैरवा महासभा की आज जयपुर में किसान भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायन बैरवा की अध्यक्षता मीटिंग रखी गई। सभा में महासभा के प्रदेश कार्यालय के लिये 2000 गज जमीन आवंटन लिए प्रयास व मेट्रो सिटी मैं पूज्य महर्षि बालीनाथ महाराज मार्ग के नाम से नामकरण हो इसके लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा की गई।
प्रदेश में समाज की मांगों को मनवाने के लिए सम्मेलन बुलवाना, व समाज को राष्ट्रीय पार्टियों से 10 टिकटों मांग पत्र भेजना व महासभा का प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाने पर वह जिला खंड पर निर्वाचन कराना ,प्रगति रिपोर्ट ,व्यय का ब्यौरा प्रदेश कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए।
सभा शुरुआत भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर व पुज्य संत सिरोमणि बालीनाथ महाराज तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कि गई।
प्रदेश अध्यक्ष कजोड़ मल बैरवा महामंत्री एडवोकेट मोहन प्रकाश बैरवा व रोडुराम सुलानिया , डॉ. सतीश सेहरा, आशा बैरवा,बुद्धि प्रकाश देव, कालूराम सराण अजमेर बुद्धि प्रकाश झाडला,बाबू लाल महुआ, रामेश्वर प्रसाद गोठवाल बस्सी,विनोद कुमार सहित प्रदेश के पदाधिकारी, व सदस्यों ने विचार यक्त किया।