✍🏻नवीन वैष्णव,अजमेर
ब्रिटिश हाई कमीशन के डिप्टी कमीश्नर वैन ने निरीक्षण कर सराही अजमेर कारखाने की कार्यप्रणाली
ब्रिटिश हाई कमीशन के डिप्टी कमीश्नर ज्यौफ वैन एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अजमेर पहुंचे। उन्होंने अजमेर कारखाना समूह का निरीक्षण किया और यहां की कार्यप्रणाली व ऐतिहासिक महत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
अजमेर कारखाना समूह के मुख्य कारखाना प्रबंधक आर के मूंदड़ा ने बताया कि डिप्टी कमीश्नर ज्यौफ वैन ने कारखाने का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कारखाने के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी ली और इसमें पूरी रूचि दिखाते हुए प्रसन्नता भी जाहिर की। उन्होंने लोको कारखाना स्थित हैरीटेज हॉल में संग्रहित फोटोग्राफ, दस्तावेज, कलात्मक वस्तुओं को भी बारिकी से देखा और उनके संबंध में जानकारी लेते हुए किए गए प्रयासों की सराहना भी की।
वैन ने बताया कि दौरा उनके लिए बेहद आकर्षक रहा। उन्होंने हैरीटेज हॉल की पर्यटक बुक में लिखा कि ‘‘अजमेर कारखाना के पास अमूल्य सुविधाएं है, जो इण्डिया- ब्रिटिश सहयोग की दृढ़ता का परिचय कराता है। इस प्रकार की सुविधाओं को यू.के के समतुल्य संस्थान के साथ विकसित कराने के लिए अपना पूर्ण योगदान प्रदान करेंगे।