आधा दर्जन से अधिक वारदाते करना कबूली, नकबजनी के औजार बरामद
जयपुर। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने सूने मकानों के ताले तोड़ने वाले नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक वारदाते करना कबूली है और इनसे नकबजनी के औजार भी बरामद किए गए है।
थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आरिफ उर्फ आसिफ (20) निवासी यूपी , सलमान (19) निवासी सीकर ,आसिफ उर्फ पन्या (19) निवासी सवाई माधोपुर व शोहेल (19 ) निवासी खण्डेला सीकर को गिरफ्तार किया गया है और सभी हाल भट्टा बस्ती इलाके के रहने वाले है। जिन्हे न्यू हॉजी कॉलोनी झोटवाडा में नकबजनी की वारदात करते रंगे हाथ पकड़ा है।
सभी आरोपियों से इस्तेमाल किए जाने वाले ताला तोडने के औजार व शटर तोडने की रॉड मिले। सभी ने पूछताछ मे झोटवाडा, करधनी ,भट्टाबस्ती, विधाधर नगर सहित अन्य थाना इलाकों में आधा दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदात करना कबूली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, पूछताछ में अन्य वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।