जयपुर। बजाज नगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक पंचम दास (50) पुत्र तेजराम गुर्जर की थड़ी का रहने वाला था। वह पीडब्लूडी आॅफिस में कार्यरत था। रात करीब 9 बजे वह बाइक से आॅफिस से घर लौट रहा था, इसी दौरान त्रिवेणी पुलिया के पास तेजगति अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीरावस्था में उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।