जयपुर। मुहाना थाना इलाके में घर में घुस एक महिला से जबरदस्ती दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय महिला मूलत फागी हाल मुहाना में किराए पर रहती है। जिसने रविवार को थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया कि वह रविवार दोपहर को घर पर अकेली थी। इस दौरान उसके गांव का रहने वाला गोपाल बागड़ा आया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
जब पीड़िता ने इसका विरोध करना चाहा तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। देर शाम को घर लौटे पति को उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया । इस पर पति के साथ थाने पहुंच कर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया ।
थानाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर कर लिया गया है और मजिस्टेÑट के सामने बयान कराने के साथ मेडिकल करवाया जाएगा।