जयपुर। अजमेर से जम्मू के बीच चलने वाली 12413 नंबर की पूजा एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को जयपुर पहुंचने से पहले ही फुलेरा के पास तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना पर एक हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस सहित रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।
हालांकि ट्रेन रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा हादसा होने के बच गया। फिलहाल ट्रेन फुलेरा स्टेशन के पास खड़ी बताई जा रही है और मरम्मत का काम किया जा रहा है। ट्रैक से ट्रेन की बोगियों को हटाने का काम रेलवे ने शुरू कर दिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि अजमेर से अपने नियत समय दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर चली ट्रेन के साथ यह हादसा किशनगढ़ को पार करने के बाद हुआ।
इसमें तीन डिब्बे एस-2, एस-3 और एस-9 पटरी से उतरे हैं। इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। रेलवे की ओर से तत्काल ही रिस्टोरेशन काम शुरू किया गया।