जयपुर। जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर गुरूवार रात रेलवे लाइन पार करते समय मालगाडी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। ट्रैक पर युवक का शव पड़ा देख राहगीरों ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस के अनुसार हादसार रात करीब साढे 10 बजे जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रेक पार करते हुआ था। मृतक की पहचान पवन चौधरी (35) निवासी कठूबर जिला अलवर के रुप में हुई है। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। जहां शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया।