जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने ज्वलैर्स की दुकान से आभूषण चोरी करने वाला एक आरोपित युवक को गिरफ्तार किया गया है।
एसआई जगमाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जमिल उर्फ जमिल अहमद (70)निवासी आजाद नगर थाना ट्रांसपोंर्ट नगर का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार तीन मई को पीड़ित महेश कुमार हनुमान नगर भांकरोटा ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी थाना इलाके में सरिता ज्वलैर्स की दुकान है। एक मई को उसकी दुकान पर एक महिला समेत एक व्यक्ति आए।
जिन्होंने आभूषण देखने के बहाने चांदी की चैन व सोने की बालीया चुराई और पंसद नही आने पर दुकान से तेज रफ्तार से चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज ख्ांगाल आरोपित की पहचान कर गुरुवार की सुबह ट्रांसपोंर्ट नगर से गिरफ्तार पकड़ा है।