गौसंरक्षण के लिए अब लगेगा बीस प्रतिशत सरचार्ज
जयपुर । राजस्थान सरकार ने गौसंरक्षण के लिए शराब पर ‘ गाय surcharge’ लागू कर दिया है । आज वित्त विभाग ने शराब पर बीस फीसदी सरचार्ज के आदेश शनिवार को जारी किया है । आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी भी कर दिया गया है । राजस्थान वित्त विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब प्रदेश में सभी प्रकार की अंग्रेजी शराब, सभी विदेशी ब्रांड की शराब, भारत में बनने वाली विदेशी शराब और बीयर की कीमतों पर बीस फीसदी सरचार्ज वसूला जाएगा । इससे प्रदेश में आज से ही शराब की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है ।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार से गौशालाओं के लिए मिलने वाला अनुदान बंद होने के बाद इसकी भरपाई के लिए पिछले दिनों ही राज्य सरकार ने शराब पर सरचार्ज और स्टांप पर सेस बढ़ाने का फैसला किया था । कैबिनेट ने सर्कुलेशन के जरिए इन दोनों फैसलों के अध्यादेश को मंजूरी मिल गई थी । कैबिनेट ने स्टांप ड्यूटी पर गौसंरक्षण सेस की दर को 10 से बढ़ाकर 20 फीसदी करने को मंजूरी दी थी सरकार के इन दोनों ही फैसलों में यह शर्त रखी गई है कि इनसे आने वाला पैसा केवल गौसंरक्षण पर ही खर्च किया जाएगा । स्टांप पर सेस और शराब पर सरचार्ज का फैसला केंद्र सरकार से अकाल प्रभावित इलाकों की गौशालाओं को मिलने वाला अनुदान 90 फीसदी तक बंद हो जाने के बाद किया गया है । आपदा राहत के नियमों में बदलाव के बाद अनुदान बंद होने से अकाल प्रभावित इलाकों की 1682 गौशालाओं पर चारे का संकट आ गया था । 1682 गौशालाओं में 5.86 लाख गौवंश हैं ।
आज से प्रदेश में महंगी हुई शराब

Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment